मझौली पुलिश की बड़ी कार्यवाही 250सीसी नशीली सिरप के साथ बाइक सहित दो आरोपी धराए।

मझौली पुलिश की बड़ी कार्यवाही 250सीसी नशीली सिरप के साथ बाइक सहित दो आरोपी धराए।


- होली त्यौहार के पहले नशीली सिरप की बिक्री करने वाले कारोबारियों को बाइक के साथ मझौली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । जिनके खिलाफ मध्य प्रदेश ड्रग अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मझौली पुलिस को  मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि दो लोग बोरी में कुछ लेकर व्यवहारी की ओर जा रहे हैं थाना प्रभारी मझौली सावेरा अंसारी (उप पुलिस अधीक्षक) द्वारा तुरंत आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस बल भेज दिया गया पुलिस की गाड़ी देखकर आरोपी भागने का प्रयास किए किंतु पुलिस की टीम बड़ी सूझबूझ से आरोपियों को बाइक के साथ धर दबोचा जिनके पास से 250 सीसी नशीली ऑनरेक्स सिरप जिसकी कीमत 25000 रुपए आंकी गई है बरामद की गई। आरोपी दीपक द्विवेदी पिता राममिलन दुवेदी उम्र 37 वर्ष निवासी ब्यौहारी वार्ड क्रमांक 13 एवं पुष्पेंद्र गुप्ता पिता सुदर्शन गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी ब्यौहारी वार्ड क्रमांक 14 को थाना लाकर पूछताछ की गई तो साहिल खान निवासी धनहवा टोला सीधी के यहां से लाना बताया गया किंतु इनके पास से किसी भी प्रकार का कागजात प्राप्त नहीं हुआ ।जिन्हें मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एम के 8634 सहित गिरफ्तार कर लिया गया ।प्रथम दृष्टांत दोनों आरोपियों के साथ साथ साहिल खान के खिलाफ भी मझौली थाने के अपराध क्रमांक131/20 धारा 5/13 मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 के तहत कार्यवाही की गई है।


मुखबीर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बल भेजा गया पुलिस बल द्वारा सलैया गांव से बाइक सहित दोनों आरोपियों को पकड़ा गया जो बोरी में ऑनरेक्स सिरप की 250 सीसी प्राप्त हुई है आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 के तहत कार्यवाही की गई है।---------सावेरा अन्सारी थाना प्रभारी मझौली


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image