लोगों की मदद करने का दिल मे जुनून होना चाहिए। 2 वर्ष की बच्ची का टूटा पैर मदद के लिए आगे आए अभिषेक पांडे कुल्हुईया

*लोगों की मदद करने का दिल मे जुनून होना चाहिए।* 


*2 वर्ष की बच्ची का टूटा पैर मदद के लिए आगे आए अभिषेक पांडे  कुल्हुईया*


 


*चितरंगी सिंगरौली*:----विगत दिवस 28 मार्च की दरमियानी रात गांव के एक गरीब परिवार की 2 वर्ष की बच्ची का  पैर अचानक टूट गया देश में फैले कोरोना महामारी के वजह से इलाज में काफी दिक्कत जा रही थी जहां जिला अस्पताल सिंगरौली वर्णन जाकर इलाज कराना आवश्यक हो गया था जानकारी मिलते ही जिसका सहारा बन गए अभिषेक पांडे ने टीआई गढ़वा से वाहन से ले जाने का परमिशन पुलिस थाना गए जहां तुरंत टी.आई. गढ़वा ने सहर्ष परमिशन दे दिया परमिशन  लेकर तत्काल मेरे द्वारा पीड़ित परिवार की बच्ची को  जिला चिकित्सालय ले जाकर उपचार कराया l और बताया कि मैं इस मुश्किल घड़ी में  लोगों के साथ हूँ l और बताया कि किसी भी मुसीबत में आप लोग निसंकोच मुझसे बताएं भाजपा परिवार का सदस्य होने के नाते भाजपा परिवार की ओर से निसंकोच हमारे लायक जो भी मदद होगी मैं करने के लिए 24 घंटे  तैयार हूंl यह मदद निश्चित तौर पर की गई मदद अभिषेक पांडे  की काबिले तारीफ है l जहां हर वक्त प्रशंसा कर रहा है l आगे बताया गया कि इस दुख की घड़ी में हम सबको शासन प्रशासन के आदेशों निर्देशों का पालन कर करना चाहिए ताकि हम सबको  कोरोना के इस जंग में जीत हासिल कर सकें l वही ₹1000 की सहायता राशि भी पीएम कोष में जमा की गई l 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image