लाॅकडाउन व क्वारंटाईन का उल्लंघन करने के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत दण्डात्मक प्रावधान

*लाॅकडाउन व क्वारंटाईन का उल्लंघन करने के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत दण्डात्मक प्रावधान*


 


1. धारा - 188 : जो व्यक्ति किसी लोक सेवक द्वारा जारी वैधानिक आदेश का उल्लंघन करेगा जिससे मानव स्वास्थ्य या जीवन को संकट उत्पन्न हो जाए तो वह छः मास के कारावास या एक हजार रुपये के जुर्माने या दोनों से दण्डित किया जाएगा।


 


2. धारा-269 : जो व्यक्ति ऐसा उपेक्षापूर्ण कार्य करेगा जिससे किसी रोग का संक्रमण फैल सकता है तो वह छः माह के कारावास व जुर्माने से दण्डनीय होगा।


 


3. धारा - 270: जो व्यक्ति जानबूझकर ऐसा कार्य करेगा जिससे किसी रोग का संक्रमण फैल सकता है वह दो वर्ष तक के कारावास व जुर्माने से दण्डनीय है।


 


4. धारा -271 कोई व्यक्ति जिसे निश्चित समय के लिए किसी संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए क्वारंटाईन किया गया हो और वह जानबूझकर इसका उल्लंघन करेगा, उसे छः माह के कारावास या एक हजार रुपये के जुर्माने या दोनों से दण्डित किया जाएगा।


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image