क्वॉरेंटाइन को लेकर औद्योगिक घराने नहीं है गंभीर, बीते दिन एफ आई आर भी हो चुकी है एनसीएल कर्मचारी पर

*क्वॉरेंटाइन को लेकर औद्योगिक घराने नहीं है गंभीर, बीते दिन एफ आई आर भी हो चुकी है एनसीएल कर्मचारी पर*


 


*चितरंगी सिंगरौली:-----* मौजूदा दौर में दुनिया भर में कोरोना वायरस के खौफ ने लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है। तो वहीं लगातार लोग कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद काल के गाल में समा जा रहे हैं। लोगों में जबरदस्त दहशत व्याप्त है।


कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर या फिर इस बात की शंका होने पर कि कहीं कोरोना वायरस से संक्रमण तो नहीं हो गया इस बात को ध्यान में रखते हुये लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जा रहा है। एवं ऐसे लोगों को लोगों के संपर्क से दूर एकांत पर रखा जाता है ताकि कोरोनावायरस के संक्रमण से आने दूसरा भी बचा रहे।


 


क्वॉरेंटाइन का अर्थ


 


क्वॉरेंटाइन का अर्थ संबंधित व्यक्ति  किसी अन्य  व्यक्ति के  संपर्क में  ना आ सके  अतः ऐसे व्यक्ति  को घर, अस्पताल, फार्म हाउस, होटल, जैसी जगहों पर व्यक्ति को आइसोलेट कर देना  होता है। जिससे संबंधित शख्स लोगों के संपर्क में नहीं आए। इस दौरान मरीज को १४ दिनों तक आने जाने या फिर किसी और से संपर्क करने से रोका जाता है।


 


औद्योगिक घरानों के प्रबंधन के लोग ही नहीं आ रहे हैं बाज


 


सिंगरौली जिला औद्योगिक घरानों से परिपूर्ण है वही इन उद्योग घरानों में कार्यरत प्रबंधन के लोग ही कोरोनावायरस को लेकर सजग नहीं दिख रहे हैं। आपको बताते चलें कि सीएमपीडीआई के जनरल मैनेजर कोलकाता से लौटने के बाद जिन्हें क्वॉरेंटाइन रहना था वह ड्यूटी पर देखें वही एनसीएल निगाही में कार्यरत श्री कबीर, प्रबंधक, निगाही प्रोजेक्ट 


श्रीमती कविता गुप्ता, स्टाफ अधिकारी (कार्मिक), निगाही प्रोजेक्ट 


ऐसे अन्य अधिकारीगण है जिन्हे कोरेनटाईन किया गया है पर वो बेखौफ ड्यूटी कर रहे है।


 


 


जिला प्रशासन के आदेशों को ना मानने पर हो चुकी है एफ आई आर


 


कोरोना वायरस COV.19 स्वास्थ्य टीम सिंगरौली द्वारा दिये गये परामर्ष एवं निर्देषों को छुपाने के कारण के.पी.सिंह, एनसीएल कर्मी दुद्धीचुआ प्रोजेक्ट पर एफआईआर दर्ज की गई है। विदित हो कि सम्बंधित कर्मी जिले के बाहर से आये हुए थे। इन्हें स्वास्थ्य टीम के द्वारा अपने आवास में ही रहने का निर्देष चेकअप उपरांत दिया गया था। इसके बावजूद भी सम्बंधित कर्मी के द्वारा पालन न करते हुए मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा था।


 


पुलिस ने कहा होगी कार्यवाही


संबंधित मामले पर जब जिले के पुलिस उप अधीक्षक के समझ मामले पर बात की गई तो साफ तौर पर उनका कहना है कि ऐसे व्यक्ति जो शासन के आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी l


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह के साथ शशि कुशवाहा की रिपोर्ट📞9630069057*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image