*कोरोना वायरस से सतर्क रहने की आवश्यकता-रमेश चंद्र पटवारी।*
चितरंगी सिंगरौली:--कोरोना वायरस पूरे देश, दुनिया भर में हड़कंप मचा रखा है जिसे चिकित्सा पद्धति ने लाइलाज बीमारी अभी तक माना है तथा समाज में तमाम प्रकार की अफवाहें भी फैलाई जा रही है जिससे लोगों को तमाम प्रकार की भ्रांतियों एवं अफवाहों को दरकिनार करते हुए सतर्कता बरतने की आवश्यकता है उक्त बातें हल्का पटवारी जोखों रमेश चंद्र तिवारी एवं राजस्व निरीक्षक चितरंगी द्वारा कही गई एवं अपने हलके में लोगों को समझाइश देते हुएआगे कहा गया कि अफवाहों से सतर्क रहें दुनिया का संचालन करने वाली एको ब्रह्म द्वितीयो नास्ति ईश्वरीय शक्ति से दुआएं, मिन्नतें मांगे ताकि कोरोना वायरस इस दुनिया से नष्ट हो जाए रमेश चंद्र पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक चितरंगी द्वारा लोगों के बारे में ईश्वर से अनेकों प्रार्थना करते हुए,चितरंगी तहसील अतर्गत निवासरत व्यक्तियों के स्वस्थ रहने की कामना की गई हल्का पटवारी रमेश चंद्र तिवारी द्वारा अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुएअपने पटवारी हल्के में जो लोग इस कोरोना वायरस से वाकिफ नहीं जिन्हें आधुनिक संसाधनों मोबाइल, टेलीविजन, समाचारपत्र से जानकारी नहीं मिली है उन्हें जागरुक कर चिकित्सकों, जानकारों द्वारा बताई गई सावधानियों को भलिभांति लोगों को समझाते हुए,पहले बार बार साबुन से हाथ धोने,शरीर की सफाई, के साथ साथ अपने घर अन्दर, बाहर की साफसफाई आदि स्वच्छता पर जोर दिया फिर यदि कोरोना के लक्षणों जैसे- खांसी, जुखाम, सिर दर्द, बुखार आदि होने पर तत्काल धैर्यपूर्वक अपने नजदीकी अस्पताल में पहुंच कर उपचार कराने का संदेश लोगों को दिया गया।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*