*कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार चितरंगी उपखंड प्रशासन।*
*नीलेश शर्मा एस.डी.एम चितरंगी*
*कोरोना वायरस के विरुद्ध छेड़े जा रहे देश व्यापी अभियान मे जड़ से समाप्त करने पुरजोर कोशिश लगा मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला प्रशासन।*
चितरंगी सिंगरौली:--देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश के नाम संदेश देने कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने को संकल्पित, आह्वान करते हुए दिनांक 25 मार्च 2020 से दिनांक 14 अप्रैल 2020 तक 21 दिनों के लिए संपूर्ण भारत को लाक डॉउन घोषित किया गया है l जिसके शख्त पालन मे सिंगरौली जिला प्रशासन द्वारा सभी उपखंडों मे व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर दी गई हैं, जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देशन मे उपखण्ड अधिकारी निलेश शर्मा की सतत् निगरानी एवं मार्गदर्शन मे चितरंगी उपखण्ड प्रशासन की साशन द्वारा निरधारित गाइडलाइन के अनुरूप हर स्थिति परिस्थिति में कोरोनावायरस से निपटने अधिकारियों कर्मचारियों को मुस्तैद है।
जनपद पंचायत चितरंगी मे कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की मदद के लिए कन्ट्रोल रूम तैयार किया गया है जहां सेवा मे मोबाइल नंबर 9755271710 उपलब्ध है, दूरभाष से सूचना मिलते ही संबंधित के यहां तत्काल डॉक्टर टीम भेज कर राहत दिलाने जिम्मेदारी दी गई है,मुख्य कार्य पालन अधिकारी, नायब तहसीलदार, आर.आई . चितरंगी की डियूटी लगाई गई है एवं क्षेत्रों मैं हल्का पटवारी, एवं ग्राम पंचायत सचिवों को तैनात किया गया है।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*