खबर का असर पीसीसी रोड तोड़कर जोड़ी गई नाली ।नाली के बहते गंदे पानी से मंदिर मार्ग को मिली निजात। समुचित व्यवस्था बनाने में असमर्थ नगर परिषद
।
-आखिरकार लगातार प्रकाशित सर्वाधिकार टाइम्स में खबर नगर परिषद के कर्मचारियों को मंदिर मार्ग में बह रहे नाली के गंदे पानी से निजात दिलाने मजबूर कर दिया जिसके तहत पीसीसी रोड तोड़कर मंदिर तरफ की नाली को रोड के दूसरी तरफ की नाली में जोड़कर निजात दिलाई गई ।फिर भी यह कोई सार्थक परिणाम साबित नहीं होता दिख रहा है। जिस नाली से इस नाली को कांटेक्ट किया गया है अभी भी आधी अधूरी बनी हुई है वही नाली में अधिकांश घरों के सेफ्टी टैंक का पानी बह रहा है जिसके लिए नगर परिषद प्रशासन कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर पा रहा है ।नाली ओवरफ्लो हो जाने के पर पुनः मंदिर मार्ग में पानी बहने लगेगा बता दें कि इस मार्ग में विगत 1 माह से लगातार नाली का गंदा पानी बह रहा था जिसको लेकर सर्वाधिकार टाइम्स में लगातार खबर प्रकाशित की जाती रही जिससे नगर प्रशासन मजबूर होकर पीसीसी रोड तोड़वा कर नाली के पानी को दूसरी तरफ के नाली में जोड़ा दिया है। परंतु वह नाली भी अभी तक पूर्ण नहीं की जा सकती है जबकि यह काम विगत दो-तीन वर्षों से चल रहा है वहीं लोगों की माने तो नगर प्रशासन कोई सार्थक परिणाम निकालने की कोशिश नहीं कर रहा है भले ही पीसीसी रोड तोड़कर नीचे तरफ की नाली को ऊपर तरफ जोड़ दिया गया है परंतु टूटी मढैया में जीवन यापन कर रहा गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास प्रदान कर नाली बनबाने का प्रयास नही किया गया है। जबकि यह गरीब परिवार तीन चार वर्ष से लगातार नगर परिषद का चक्कर लगा रहा है कुशवाहा परिवार का कहना है कि हम लोग जब यह नाली बन रही थी तब से बोल रहे हैं कि हमको आवास दे दिया जाए तो हम पीछे तरफ बना ले जिससे सामने की जगह खाली हो जाएगी जिसमें नाली निर्माण कर लिया जाए किंतु नगर प्रशासन यह साबित कर दिया की नाली बने या ना बने भले ही रोड तुड़वा कर नाली बनवा लेंगे पर आप लोगों को आवास नहीं दिया जाएगा नगर परिषद के इस रवैए से गरीब कुशवाहा परिवार आपने आपको असहाय महसूस कर रहा है इनका कहना है कि पता नहीं कब हम लोगों को आवास प्राप्त होगा जब हम लोग इस जर्जर मड़ैया में दबकर जान गवा देंगे या इससे पहले हम लोगों ने आशा छोड़ चुके हैं की जब रोड तोड़कर नाली दूसरे नाली में जोड़ दी गई है तो अब हम लोगों को आवास नहीं मिल पाएगा ।समाचार पत्र के माध्यम से एक बार पुनः असहाय रूप से जीवन यापन करने वाले गरीब परिवार जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है