जिला अस्पताल की बड़ी चूक , मरीज को चढ़या गलत रक्त तबीयत बिगड़ने के उपरांत मची अफरा तफरी

*जिला अस्पताल की बड़ी चूक , मरीज को चढ़या गलत रक्त,*


*तबीयत बिगड़ने के उपरांत मची अफरा तफरी*


 


*चितरंगी सिंगरौली:----* सिंगरौली जिला अस्पताल में बीती रात नाबालिग बच्ची रक्त की कमी का शिकार है जिसे अस्पताल में डॉक्टर की सलाह पर भर्ती कराया गया । रक्त चढ़ाने के दौरान बच्ची की हालत बिगड़ने लगी ,जिससे कि जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया ।संबंधित मामले में परिजनों ने बताया कि हॉस्पिटल स्टाफ नर्स के द्वारा अभद्रता की गई किसी भी इंसान को किसी न किसी वजह से शरीर में खून की कमी हो ही जाती है या फिर जब कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे पर्याप्त खून की जरूरत तो पड़ ही जाती है | जब भी कभी ऐसी स्थिति आती है, तो डॉक्टर हमें हमारे ही ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं जिससे हमें सही खून की मात्रा मिल सके |  खून के साथ खेलना कोई आम बात नहीं होती | ये आपकी जिंदगी और मौत का सवाल बन सकता है | इंसानों के लिए तो खून ,जीवन का दूसरा नाम है | ये है तो हम हैं और इसके होने से ही हमारे शरीर के सभी अंगों को जरूरी पदार्थ मिल पाते हैं और शरीर सही तरह से काम कर पाता है |


 


पैथोलॉजी में हुई गड़बड़ी


 


मरीज रिया रावत 15 वर्ष के शरीर में रक्त की कमी हो गई जिस पर चिकित्सक की सलाह पर जिले के सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया था । मरीज का ब्लड सैंपल अस्पताल पैथलॉजी के कर्मचारी ने परीक्षण हेतु लिया गया था बावजूद इसके ब्लड बैंक से लाये ब्लड को मरीज को चढ़ा दिया गया । रक्त की कुछ ही मात्रा शरीर मे जाने के उपरांत मरीज ही हालात बिगड़ने लगी । 


 


*चिकित्सक ने माना पैथलॉजिस्ट से हुई गड़बड़ी*


 


गलत रक्त चढ़ाने के मामले में डॉक्टर ने भी माना कि पैथलॉजिस्ट से गड़बड़ी हुई । मामले में जब डॉक्टर से बात की गई तो उक्त मामले में सीधे तौर पर कहा कि यह एक बड़ी भूल हुई है इस गलती को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है । 


 


परिणाम हो सकते थे भयावह


 


गलत प्रकार का खून चढ़ा दिया जाता है तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है। हालाँकि, इस बात की संभावना न के बराबर है क्योंकि खून चढ़ाने से पहले अच्छे से जाँच की जाती है।ब्लड ट्रांसफ्यूजन को हिंदी में रक्ताधान कहा जाता है। आम बोलचाल की भाषा में इसे खून चढ़ाना कहा जाता है। रक्त दान से प्राप्त लाल रक्त कोशिकाओं, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा को किसी व्यक्ति के शरीर में चढ़ाने की प्रक्रिया को ही ब्लड ट्रांसफ्यूजन या रक्ताधान कहा जाता है। 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह के साथ शशि कुशवाहा की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image