हल्का पटवारी झोंखो की अपील अपने हल्के के व्यक्तियों को अपने घरों में ही रहने की दी गई जा रही समझाइश

*हल्का पटवारी झोंखो की अपील*


*अपने  हल्के के व्यक्तियों को अपने घरों में ही रहने की दी गई जा रही  समझाइश*


 


चितरंगी सिंगरौली:--देश भर में लांकडाउन घोषित किया जाने के बाद दुसरों प्रदेश में प्रवास कर रहे लोगों की अपने गांव की ओर पलायन करने की होड़ सी लग गई है,भुखे प्यासे,मुश्किलों से गुजर कर घर तक पहुंचे लोगों को हल्का पटवारी रमेशचंद्र तिवारी द्वारा  कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी देते हुए अपने हलके में निवास कर रहे व्यक्तियों को अपने घर परिवार के साथ घर में रहने की अपील की गई है तथा डिसटेन्सिग के बारे में मास्क लगाने,साबुन से बार बार हाथ धोते रहने के साथ साथ सेनेटाइजर का प्रयोग करने की समक्षाईश दे कर दूसरे प्रदेश से लौटे लोगों को भी अहतियात बरतने घर परिवार से अलग इन्सुलेशन,कमरे मे क्वार्टराइड रहने की बात बातई गई। अपने क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को अपने घरों में ही रहने की बार-बार समझाइश दी गई l हल्का पटवारी द्वारा किया जा रहा यह कार्य वास्तव में काबिले तारीफ है l बताया गया कि हम सब पटवारी भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए शासन-प्रशासन के बताएं आदेशा निर्देशानुसार अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर आने जाने वालों के ऊपर सतत निगरानी रख रहे हैं l और लोगों से अपना नंबर9479463500 देकर अपील की गई है कि आने बालों में कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पाए जाने पर मुझे इस नंबर पर तत्काल सूचित करें ताकि उसका मेडिकल चेक अप करवाने के लिए मैं  प्रशासन के आला अधिकारियोंको तत्काल अवगत करा सकूं l 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image