खबर मऊगंज से है जहां हाईवा और अल्टो कार को पीछे से ठोकर मारा जिससे शा उ मा वि चिनगवाह के प्रभारी प्राचार्य विनीत शुक्ला* का चाकघाट से उमरिया आते समय मऊगंज के पास कार से एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट मे विनीत शुक्ला के *माता - पिता* की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है। विनीत शुक्ला के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गये है तथा गंभीर चोट भी लगी है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विनीत को प्रयागराज चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया है।