गोभा पुलिस की इंसानियत खाना बनवा कर दर्जनों व्यक्तियों को खिलाया खाना उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह धुर्वे ने दिखाई इन्सानियत- गरीबों ने दी दुआएं।

*गोभा पुलिस की इंसानियत खाना बनवा कर दर्जनों व्यक्तियों को खिलाया खाना*


 


*उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह धुर्वे ने दिखाई  इन्सानियत- गरीबों ने दी दुआएं।*


 


*चितरंगी सिंगरौली:---*-


 


कोरोना वैश्विक महामारी ने देश दुनिया में कोहराम मचा दिया है, बेबस इन्सान मूकदर्शक बना हुआ है तरह, तरह की मुश्किलें बढ़ी हैं काम काज ठप्प हो गया है रोटी, भोजन के लिए लोग मोहताज हो रहे हैं यद्यपि सरकार लोगों के हितों को ध्यान में रखकर पूरी तरह मुस्तैद है फिर भी लोग अपने घरों में पहुंचने के लिए अपने गंतव्य की ओर पैदल ही रवाना हो रहे हैं जहां उन्हें रोटी की भी आवश्यकता पड़ रही है रोटी भोजन के लिए लोग मोहताज हो रहे हैंl इसी कड़ी में गोभा पुलिस अपने में स्टाफ के पुलिस उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह धुर्वे जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है गरीब असहाय मजदूर लोगों को खाना बनवा कर खिलाया गया जहां गरीबों ने दी दुआएं जहां इंसानियत का एक पहलू यह भी समझ में आता है निश्चित ही उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह धुर्वे की यह पहल काबिले तारीफ है l जितनी भी प्रशंसा की जाए गोभा चौकी के स्टाफ प्रधान आरक्षक क्षत्रपाल पाडेय, आर.संदीप सिंह, सैनिक गोपिका सिंह ने अपने हाथों से भोजन बनाकर खिलाया, जो इस लाइन को सच साबित कर दिया किसी के काम जो आएं उसे इन्सान कहते हैं, l


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image