दूसरे दिन भी स्वास्थ्य शिविर में उमड़ा जनसैलाब तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जारी मरीजों का इलाज । पुलिस के हवाले शांति व सुरक्षा की व्यवस्था।
15 मार्च से जारी विशाल स्वास्थ शिविर जो पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह की स्मृति में मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के द्वारा तीन दिवसीय आईटीआई कॉलेज मझौली में आयोजित की गई है जहां पर आज दूसरे दिन भी मरीजों का तांता लगा रहा लेकिन कल की स्थिति को देखते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन के हवाले कर दी गई थी भीड़ को देखते हुए एसडीओपी कुसमी, उप निरीक्षक मझौली अजय सिंह, चौकी प्रभारी पथरौला योगेश मिश्रा ,मड़वास खुमान सिंह पटेल पुलिस बल के साथ शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हुए है । अभी तक किसी तरह की अब्यवस्था शिविर में नहीं देखी गई। दूर - दराज से पहुंच रहे लोग शांतिपूर्ण ढंग से लाइनों में लग- लग सुचारू रूप से अपना इलाज कराकर अतिथि भोजनालय में जाकर आराम से भोजन कर करते देखे गए ।भोजन कर रहे मरीजों से भोजन के बारे में भी जानकारी ली गई तो उनको द्वारा बताया गया कि भोजन अच्छा बना है। साफ सफाई अच्छी है हम लोगों को किसी तरह की समस्या नहीं है जगह-जगह पंडाल लगे हुए हैं पानी की भी समुचित व्यवस्था की गई है ।जांच इलाज भी समुचित ढंग से किया जा रहा।आज भी लगभग 5600 मरीजो पंजीयन 6 बजे तक किया जिसमे से 700 मरीज भोपाल के लिए रेफर किए गए।मरीजो को यथा उचित स्थानों पर लाने ले जाने के लिए जिले भर के वरिष्ठ व कनिष्ठ कांग्रेश कार्यकर्ता जुटे हुए है।