डॉक्टर बनकर कर रहा था इलाज , जांच हुई तो निकला फर्जी

*डॉक्टर बनकर कर रहा था इलाज , जांच हुई तो निकला फर्जी*


 


चितरंगी सिंगरौली : -----बीमारी में डॉक्टर के पास जाने की परंपरा है, लेकिन डॉक्टर केवल निमित्त है। यह निमित्त चाहे झोलाछाप हो या डिग्रीधारी, निमित्त केवल निमित्त होता है। बहरहाल, बीमारी और डॉक्टर के संबंध जन्म-जन्मांतर के होते हैं। बीमार पड़ने पर आदमी अस्पताल जरूर जाता है। बड़ा आदमी बड़े अस्पताल जाता है, जबकि छोटा आदमी किसी भी खैराती अस्पताल में इलाज करवाकर स्वस्थ हो जाता है। सिंगरौली जिले के खुटार पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत फर्जी डॉक्टर का पर्दाफाश हुआ है इसका खुलासा खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जांच करने पर मामले का हुआ खुलासा  ।


 


क्या है पूरा मामला


 


डॉ अभय रंजन सिंह खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा विगत 17 मार्च को हरि ओम मेडिकल की जांच की गई जहां पर पाया गया उक्त मेडिकल स्टोर पर क्लीनिक और पैथोलॉजी का संचालन किया जा रहा था इसके साथ साथ मेडिकल संचालक के द्वारा ही मरीजों को इंजेक्शन लगाया जा रहा है था वह मेडिकल स्टोर के बाहर डॉक्टर का नाम व पता लिखकर व कायदा डॉक्टर का चेंबर बनाया गया था जबकि डॉ उपलब्ध ही नहीं थे ,क्लीनिक के दस्तावेज भी उपलब्ध नही करा सका ।संबंधित मामले की जांच करते हुए डॉ अभय रंजन सिंह ने मेडिकल स्टोर के संचालक के द्वारा मेडिकल स्टोर की गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा था ।


 


*जाँच अधिकारी ने संचालक पर अभद्रता का लगाया आरोप*


 


संबंधित मामले पर डॉक्टर अभय रंजन सिंह ने मेडिकल स्टोर संचालक से जब क्लेनिक संबंधित रिकॉर्ड और मेडिकल स्टोर संबंधित रिकॉर्ड मांगे तब मेडिकल संचालक के द्वारा जांच अधिकारी के साथ अभद्रता की गई वह किसी भी प्रकार के दस्तावेज दिखाने से भी इनकार किया गया अभद्रता के बाद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने संबंधित मामले पर खुटार पुलिस चौकी प्रभारी को संबंधित मामले से अवगत कराया .।फिलहाल मामला पुलिस के समक्ष प्राथमिकी दर्ज करने हेतु बीएमओ के द्वारा लिखित रूप से दिया जा चुका है । 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बीपी सिंह की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image