धड़ल्ले से संचालित है क्रेशर व खुदाने ।पुलिस गश्त के दौरान पकड़ाया गिट्टी से भरा ट्रैक्टर।
- खबर प्रकाशन के बाद भी जिम्मेदारों के कान के ज़ू नहीं रेंग रहे हैं। मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत खड़ौरा गांव में संचालित ग्रेनाइट खदाने व क्रेशर लॉक डाउन के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए चालू है। जिसकी पोल उस समय खुली जब पुलिस को गश्ती के दौरान गिट्टी से लोड ट्रैक्टर हाथ लगा। थाना प्रभारी मझौली शावेरा अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी पुलिस टीम 27 मार्च को गस्ती में थी तभी खड़ौरा गांव में एक हरे रंग का सोनालिका ट्रैक्टर जो सरौहा निवासी प्रमोद सिंह का बताया गया है । गिट्टी लाद कर मझौली की ओर आ रहा था जिसके पास से गिट्टी एवं ट्रैक्टर का कोई वैध कागजात नहीं पाया गया ।तथा गिट्टी खड़ौरा में संचालित क्रेशर से लाना बताया गया है।जिसे मझौली थाने में लाकर खड़ा कराया गया है ।तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग सीधी को पत्र लेख किया गया है। एक और जहां मझौली पुलिस द्वारा निष्ठा पूर्वक कार्यशैली अपनाई जा रही है वही अन्य विभागीय जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी पूर्ण रूप से निष्क्रिय बने हुए हैं जिससे लॉक गाउन के समय भी खदान व केसर संचालित किया जा रहा है