चितरंगी विधायक अमर सिंह ने एक माह की तन्ख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का किया ऐलान

*चितरंगी विधायक अमर सिंह ने एक माह की तन्ख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का किया ऐलान*


 


 *चितरंगी सिंगरौली:----*


कोरोना वायरस की रोकथाम एवं मदद हेतु चितरंगी विधायक अमर सिंह द्वारा अपनी 1 माह की तनख्वाह मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा की गई हैl वही चितरंगी विधायक जगदा जगदा से अपील की है कि इस संकट की घड़ी में पूरा देश हम सब के साथ खड़ा है कोरोना वायरस एक लाइलाज बीमारी है इसका बरसाओ ही हम सबके लिए सबसे बड़ी दवा है इसकी रोकथाम के लिए शासन प्रशासन हर संभव दिन और रात मेहनत कर रहा है lदेश की वर्तमान स्थिति कोरोना वायरस राष्ट्रीयआपदा घोषित है इस संकट में चितरंगी विधानसभा  के अपने व्यक्तियों से विलंब अपील करते हैं कि वह शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर आदेशों निर्देशों का पालन करें एवं इस संकट की घड़ी में लाख दाऊद के आदेश का पूरी तरह से पालन करना सुनिश्चित करें अपना बचाओ ही इससे बचने का एकमात्र उत्तम तरीका है लोग अपने घरों में रहे अति आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर मास्क लगाकर पूरी के साथ घर से बाहर निकले मैं भी अपना 1 माह वेतन कोरोना वायरस के ,रोक थाम,उपचार,मदद हेतु  मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का ऐलान करता हूं l


चितरंगी क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने एवं घर पर रहने एवं लाँकडाउन को अपनी नैतिक जिम्मेदारी से पालन करने का फिर से जनता जनार्दन से अपील करता हूं l 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी .पी. सिंह की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image