*चितरंगी उपखंड अंतर्गत आने वाले यूपी बॉर्डर को पूरी तरह किया गया शील।*
*आने-जाने वालों पर रखी जा रही है सतत निगरानी:-- एसडीएम नीलेश शर्मा चितरंगी*
*चितरंगी सिंगरौली :------* दंडाधिकारी के.वी.एस. चौधरी जिला जिला सिंगरौली के जारी आदेश के पालन में एस.डी.एम. निलेश शर्मा के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से निपटने उसकी रोकथाम हेतु चितरंगी उपखण्ड प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश में आने वाली उत्तर प्रदेश,की सीमा को पूरी तरह से लाख करा दिया गया है l एवं आने जाने वालों पर सतत निगरानी रखी जा रही है यू.पी. बॉर्डर पूरी तरह से लांक करने के बाद चेकपोस्टों पर कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है । प्रशासनिक अमला हर इस मुश्किल की घड़ी में सजगता एवं पूरी चौकसी निगरानी के साथ हर किसी पर नजर बनाए बनाए हुए हैं ।तरुण कुमार राहंगडाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं चितरंगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी व्यक्ति चेकपोस्ट द्वारा आएंगे lउन्हें राहत शिविर में में 14 दिनों तक रखा जाएगा विधिवत उनकी जांच एवं मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। जनपद चितरंगी अंतर्गत छात्रावासों, स्कूलों तथा अन्य शासकीय भवनों को शिविर तैयार किया जा रहा है। जैसे बिसही/नैकहवा, झोंकों, बग़ैया, चुरकी, लमसरई आदि स्थानों पर तात्कालिक राहत कैंप तैयार किए जा रहे हैं, जहां बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन किया जा सकेगा।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह आलोक द्विवेदी की रिपोर्ट*