चितरंगी पुलिस ने अवैध हथियार(देशी कट्टा जिन्दा कारतूस) के साथ फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

*चितरंगी पुलिस ने अवैध हथियार(देशी कट्टा जिन्दा कारतूस) के साथ फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।*


 


*चितरंगी सिंगरौली:---*-सिंगरौली जिले भर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान "शिकंजा के तहत फरार आरोपियों की धरपकड़ में लगी टीम की सजगता से चितरंगी थाना क्षेत्र का एक फरार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आया है। चितरंगी पुलिस ने आरोपी को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। 


 तत्पश्चात सिंगरौली पुलिस अधीक्षक तूषार कांत विद्यार्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शिंडे के निर्देशन व एसडीओपी शिवनंदन कुमरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जबर  सिंह उईके द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई  करते हुए थाना क्षेत्र के नामी बदमाश रज्जु बसोर राजू बंसल पिता कपूरे बसोर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कुडेनिया 2 थाना चितरंगी को उस समय घेराबंदी कर पकड़ा, जब वह बगदरा ढाबा से खाना खाकर लौट रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। आरोपी रज्जू बसोर पर 25/ 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। बताया गया  कि आरोपी के विरूद्ध चितरंगी थाना में  अपराध क्रमांक 42/20 धारा 365, 376, 506 भादवि, पूर्व से ही पंजीबद्ध हैं जिन मामलों में वह फरार चल रहा था।


 


विशेष कार्यवाही में निरीक्षक जब्बर सिंह उईके के साथ उपनिरीक्षक उदय चंद करिहार, प्रधान आरक्षक विशेषर साकेत, आरक्षक विपिन पांडे, अनूप यादव, ज्ञान सिंह, संजीव सिंह की अहम भूमिका रही।


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image