बोर मशीन लेकर आए मथुरा से चार लेबर चितरंगी तहसील के ग्राम कुलहुईया में फंसे

*बोर मशीन लेकर आए मथुरा से चार लेबर चितरंगी तहसील के ग्राम कुलहुईया में फंसे*


 


चितरंगी सिंगरौली:----कोरोना महामारी के चलते शहरों में लाख डाउन एवं धारा 144 लागू होने के कारण मथुरा के चार लेबर अपने मालिक की बोरवेल मशीन एवं मोटरसाइकिल लेकर चितरंगी तहसील में चितरंगी विधानसभा का टेंडर लिए जाने के तहत कार्य करने के लिए आए थे l


मालिक की बेरुखी से आज यह चारों लेबर अपने ग्रह ग्राम भी नहीं जा पा रहे हैं जो ग्राम कुल्हुईया   में फंसे हुए हैं l चारों मजदूरों  रामविलास पिता बाबू सिंह उम्र 65 वर्ष अरविंद सिंह पिता रामविलास सिंह उम्र 35 वर्ष योगेंद्र सिंह पिता रामविलास सिंह उम्र 23 वर्ष सौरभ सिंह पिता श्याम सिंह उम्र 20 वर्ष सभी निवासी जिला कासगंज उत्तर प्रदेश के द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने मालिक से बात किया तो मालिक ठेकेदार अशोक कुमार शर्मा निवासी भिंड ने अपने हाथ खड़े करते हुए पैसा भेजने एवं देने से भी इनकार किया कहा जब काम नहीं है तो पैसा नहीं दूंगा l जिनकी नैतिक जिम्मेदारी उठाते हुए पाण्डेय परिवार कुल्हुईया ने उनके लिए राशन पानी की व्यवस्था भोजन बनाने के लिए गैस चूल्हा दिया  साथ रहने के लिए जगह दी  है lउक्तजानकारी अभिषेक पाण्डेय कुल्हुईया


आई टी सेल संयोजक भाजपा विधानसभा 79 चितरंगी द्वारा दी गई l शासन प्रशासन का ध्यान कार्यवाही हेतु ईश्वर आकर्षित कराया गया है l


 


 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image