भालू के हमले से युवती घायल जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर। संजय टाइगर रिजर्व दुबरी का मामला।

भालू के हमले से युवती घायल जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर। संजय टाइगर रिजर्व दुबरी का मामला।


 संजय टाइगर रिजर्व दुबारी के खैरा के जंगल में बकरी चराने गई 45 वर्षीय युवती पर आदमखोर भालू ने हमला बोल दिया जिस के हमले से युवती के शरीर में अनेक गहरे घाव हो जाने के कारण घायल हो गई जिसकी सूचना परिक्षेत्र अधिकारी दुबरी वीरभद्र सिंह को दी गई। जिसकी सूचना पाते ही बिना समय गवाए पतिक्षेत्र  अधिकारी अपने स्टाप एवं वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए ।तथा घायल पड़ी युवती को संजय टाइगर रिजर्व के वाहन से  मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए । जहां से हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया ।जिसे वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा तात्कालिक सहायता के रूप में 2000 रुपये परिजनों को देकर आपने विभागीय वाहन से जिला हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिए अब देखना यह होगा की स्वास्थ्य विभाग इसकी जान बचाने में कहां तक सफल हो सकेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार खैरा गांव निवासी जो कुसमी ब्लाक अंतर्गत संजय टाइगर रिजर्व दुबरी में आता है ।सावित्री पति शिवभान सिंह गोड़ उम्र 45 वर्ष बकरी चराने के लिए खैरा के जंगल में गई हुई थी जिसके ऊपर भालू ने हमला कर घायल कर दिया परिजनों ने इसकी सूचना परीक्षेत अधिकारी दुवेदी को दिए सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरभद्र सिंह तत्काल वाहन लेकर संजय टाइगर रिजर्व के अन्य कर्मचारियों के साथ  घटनास्थल पर पहुंचकर घायल की जान बचाने में जुटे हुए हैं।भालू के हमले से युवती घायल जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर। संजय टाइगर रिजर्व दुबरी का मामला।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image