बैढ़न अंतर्गत चौकी गोवा में 50पाव अंग्रेजी अवैध शराब जप्ती के साथ दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

*बैढ़न अंतर्गत चौकी गोभा में 50पाव अंग्रेजी अवैध शराब जप्ती के साथ दो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज।* 


 


 


*चितरंगी सिंगरौली:---*-


 


सिंगरौली जिले भर में चलाए जा रहे अवैध कारोबारी की मुहिम आपरेशन शिकंजा के तहत चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र धुर्वे ने दो आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट मामला का दर्ज किया है। विक्रेताओं एवं अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मेंअभियान शिकंजा के तहत थाना प्रभारी बैढ़न अरुण पांडे के नेतृत्व एवं मार्ग में चौकी प्रभारी गोभा उनि पुष्पेंद्र सिंह ने सफलता कार्रवाई को अंजाम दिया है। चौकी गोभा अंतर्गत मुखबिर सूचना की जरिये ग्राम पिपराकुंद एवं बरहपान मे रेड कार्यवाही के दौरान अवैध शराब बिक्री करनेवाले आरोपी़ शिव कुमार विश्वकर्मा पिता दीनदयाल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी पिपराकुंद के कब्जे से 24 पाव एवरीडे ब्रांड अंग्रेजी शराब एवं लल्लूराम वैश्य पिता रामकरन   वैश्य उम्र 50 वर्ष निवासी बरहपान के कब्जे से 26 पाव एवरीडे ब्रांड अंग्रेजों शराब जप्त की जा कर  धारा 34 (1) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।


उक्त कार्रवाई मैं चौकी प्रभारी गोभा उनि पुष्पेंद्र सिंह धुर्वे, आर. संदीप सिंह,आर. रिकेश सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही हैl 


 


*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image