*ब्रेकिंग न्यूज़*
*बसहनिया मैं अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप पिकअप 2 की मौत 9 घायल*
*चितरंगी सिंगरौली*: मिली जानकारी के अनुसार आज विंध्याचल से शादी कार्यक्रम मैं मिठाई व खाना बनाने बंधा पचोर जा रहे थे लोग जो अभी-अभी लगभग 7:30 बजे सुबह चितरंगी थाना अंतर्गत ग्राम वसनिया मैं अनियंत्रित होकर पिकअप पलट जाने से दो की मृत्यु हो गई एवं 9 घायल हो गए हैं जिन्हें सिंगरौली जिले के मोरवा अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है l गिरधारी सिंह खटाई एवं मौका ए वारदात पर उपस्थित ग्राम वासियों द्वारा एक्सीडेंट का कारण तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित पिकअप का होना बताया गया है समाचार लिखे जाने तक एक की हालत नाजुक बताई जा रही है मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश करने में जुटीl
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*