बाहर कार्य कर रहे मजदूर ट्रकों में भर भर के आ रहे हैं संक्रमण फैलने का डर
खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले अंतर्गत मझौली के चमाराडोल से है जहां पर लाकडाउन के समय भी सीधी जिले के मजदूर जो बाहर कार्य कर रहे थे ट्रकों के माध्यम से भारी संख्या में पहुंच रहे हैं जिससे लोगों में संक्रमण फैलने का डर बना बन रहा है फिर फिलहाल पुलिस व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग की टीम की सक्रियता के कारण चमाराडोल चेक पोस्ट में ट्रकों को रोककर जांच के बाद ट्रकों को वहां से रवाना किया गया आज 27 मार्च को तीन ट्रकों में जांच हुई यूपी के ही सभी ट्रक से लगभग 350 मजदूर रायपुर छत्तीसगढ़ से आए जिनकी जांच अवनीश पांडे की टीम द्वारा चमराडोल चेक पोस्ट में किया गया प्रथम जांच रिपोर्ट में कोई भी संदिग्ध नहीं पाया गया
बाहर कार्य कर रहे मजदूर ट्रकों में भर भर के आ रहे हैं संक्रमण फैलने का डर