*असंगठित कामगार कांग्रेस के द्वारा गरीब आदिवासियों के बीच इंद्रजीत कुमार पटेल का मनाया जयंती दिवस
*
*वाणी में थी जिनके मिठास, मुस्कुराकर मिलना था जिनका अंदाज ,गरीबों को भी कराते थे जो बड़े ओहदे का एहसास, ऐसा प्रीतम विराट हृदय की असीम शख्सियत जन नायक परम श्रद्धेय स्वर्गी इंद्रजीत कुमार पटेल थे जिनको विंध्य क्षेत्र कभी भुला नहीं पाएगा----- उसैद हसनत सिद्दीकी*
*चितरंगी सिंगरौली*:------असंगठित कामगार कांग्रेस के द्वारा मानव सेवा से पुरुस्कृत जन नायक स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार पटेल का ग्राम नौगढ़ बैगा बस्ती में गरीब दलित आदिवासियों के बीच मनायात जयंती दिवस एवं उपस्थित सभी आमजन को मध्य प्रदेश शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं दलित आदिवासियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया तत्पश्चात मीठा वितरण किया गया उक्त अवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामगोपाल पाल एवं जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट कहा कि वाणी में थी जिनके मिठास, मुस्कुराकर मिलना था जिनका अंदाज ,गरीबों को भी कराते थे जो बड़े ओहदे का एहसास, ऐसा प्रीतम विराट हृदय की असीम शख्सियत जन नायक परम श्रद्धेय स्वर्गीय इंद्रजीत कुमार पटेल थे जिनको विंध्य क्षेत्र कभी भुला नहीं पाएगा उक्त लअवसर पर असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राम गोपाल पाल, उपाध्यक्ष उसैद हसन सिद्दीकी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम शिरोमणि शाहाबाल, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा, जिला सचिव रियाज मोहम्मद, जिला महामंत्री सुदामा साकेत, पूर्व पार्षद डॉ प्रकाश शाह ,रामसागर शाह ,पिछड़ा वर्ग जिला कॉन्ग्रेस अध्यक्ष लखन लाल शाह, महिला जिलाध्यक्ष अन्नू पटेल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ,जिला महामंत्री गंगा प्रसाद साह, असंगठित कामगार कांग्रेस के जिला सचिव मन्नान खान एडवोकेट, सुरेश जयसवाल एडवोकेट, कृष्णा प्रसाद साकेत, परशुराम बैगा ,बुधलाल बैगा, भगवानदास शाह, फूलमती, पार्वती ,रामसेवक ,रामरक्षा केवट, छोटे लाल केवट ,उत्तम केवट ,मुकेश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*