आप लोगों को हमने अपना नंबर दिया है आप सब अवैध कारोबार की सूचना दें ऐसी कार्यवाही करूंगा उसकी 10 पीढ़ी तक अवैध कारोबार करने के बारे में 10 बार सोचेगी :-टी.आई. शंख धर थाना सरई

आप लोगों को हमने अपना नंबर दिया है आप सब अवैध कारोबार की सूचना दें ऐसी कार्यवाही करूंगा उसकी 10 पीढ़ी तक अवैध कारोबार करने के बारे में 10 बार सोचेगी :-टी.आई. शंख धर थाना सरई


 


(वाह क्या बात है)


 


 


 


 *चितरंगीसिंगरौली*:----वाह क्या बात है अगर इसी तरह से सभी पुलिस अधिकारी कमर कस लें तो अपराध क्या अपराध का नामो निशान मिट जाएगा लोग अपराध करने से डरेंगे  इसी कड़ी में टीआई शंख धर द्विवेदी द्वारा अपने क्षेत्र में जनमानस ग्राम वासियों मोहल्ला वासियों को अपना मोबाइल नंबर दे कर सभी से कहा है कि क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए आप लोग जानकारी दें आप लोगों की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी और मैं ऐसी कार्यवाही करूंगा कि उसकी 10 पीढ़ी तक दोबारा गलती करने पर सोचेगी *थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी* के  द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है, जिसमें शराब माफियाओं में *हड़कंप* मचा हुआ है।


 थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए  अपना स्वयं का मोबाइल नंबर हर मोहल्ले एवं गांवों के लोगों को बांट दिया दिया है जिसमे कहा गया है कि आप लोग मुझे मेरा नंबर पर अवैध कारोबार की सूचना दें मैं अवैध कारोबारियों  माफियाओं के खिलाफ *ऐसी कार्यवाही करूंगा कि उसकी दस पीढ़ी तक अवैध कारोबार करने से पहले दस बार सोचेगी*


 


इसी कड़ी में विगत दिवस गुप्तचर द्वारा *थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी* को  तीन जगह से सूचना मिली थी कि थाने से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित कसैया गांव  में एक युवती के द्वारा  महुआ शराब बनाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ थाने से पांच किलोमीटर दूर स्थित झारा गांव से सूचना मिली थी कि यहां दो जगह पर अवैध महुआ की शराब बनाई जा रही है जिसमें मिली सूचना के आधार पर टीआई ने टीम गठित कर छापेमारी स्थल की ओर रवाना कर दिया था जिसमें पुलिस टीम  ने उन तीनों जगहों की घेराबंदी करते हुए तीनों आरोपियों को आरोपियों को धर दबोचा और वही उनके कब्जे से महुआ भट्टी समेत महुआ शराब भी जब्त किया है। 


पुलिस द्वारा की गई अलग अलग कार्यवाही मैं अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचना लाजमी है *


 आरोपी बिन्धेश्ववरी  जायसवाल पिता रामचंद्र जायसवाल उम्र 46 वर्ष सा. झारा थाना सरई एवं  मुकेश कुमार जायसवाल पिता शिव प्रसाद जायसवाल उम्र 36 वर्ष सा.झारा थाना सरई और  पानकली गोंड पति  वीर बहादुर  सिंह उम्र 30 वर्ष सा.कसैया थाना सरई का बताया जा रहा है, पुलिस ने गिरफ्तार कर इन आरोपियों के खिलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया है। परंतु यहां देखना अब दिलचस्प यह होगा  कि आने वाले समय में सरई थाना अंतर्गत अपराधों पर कितना अंकुश लग पाता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा l


 


*थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी* की सक्रिय टीम में एएसआई रामनरेश शुक्ला ,डी एल वर्मा, एवं  आरक्षक धमेंद्र सोनी के साथ रूपेश यादव आदि की अहम भूमिका रही।


 


 *चितरंगी सिंगरौली से वी.पी. सिंह की रिपोर्ट**


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image