आज सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मजदूर, कड़ी चौकसी में कार्य कर रहा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग
सीधी मझौली
आज 30 मार्च को मझौली थाना अंतर्गत चमराडोल चेक पोस्ट में पुनः दो वाहनों से लगभग एक सैकड़ा से ज्यादा मजदूर सीधी जिला में प्रवेश किए जिनको मझौली थाने की की पुलिस द्वारा चमराडोल चेक पोस्ट पर रोक लिया गया था आना जाना बंद होने के कारण उन्हें लोगों को जिले के अंदर प्रवेश दिया गया है जो पासिंग के समय ही पास बनवा कर रह रहे स्थान से चल दिए थे काफी दूरी होने के कारण कल तक नहीं पहुंच पाए थे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अवनीश पांडे की जिला टीम आर आर टी दो द्वारा विधिवत दो-तीन घंटों तक चेक पोस्ट में मजदूरों का जांच किया गया तथा सभी को समुचित समझाइश देते हुए 15 दिवस तक पालक कमरों में रहने को कहा गया है किसी तरह से कोई तकलीफ होने पर तुरंत अपने नंबर में कॉल करने को भी कहा गया वही मझौली पुलिस द्वारा कई दिनों से भूखे प्यासे गरीब मजदूरों को वाहन व्यवस्था कर उनके घरों तक छुड़वाया गया डॉ अवनीश पांडे के अनुसार प्राथमिक जांच रिपोर्ट में किसी तरह का कोई संदिग्ध नहीं पाया गया है