वृहद लोक अदालत की समीक्षा बैठक संपन्न

*वृहद लोक अदालत की समीक्षा बैठक संपन्न


 सिविल न्यायालय परिषद् मझौली में कल दिनांक 5 फरवरी 2020 कों समीक्षा बैठक जिला सत्र न्यायाधीश सीधी एन बी सिंह के मुख्य अतिथि एवं  अधिवक्ता संघ अध्यक्ष  सुधीर शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायधीश मुनींद्र सिंह वर्मा वर्ग 1 , नीरज कुमार ठाकुर वर्ग 1 सिविल न्यायालय मझौली, एसडीएम मझौली विराजमान रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्य क्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री शुक्ला द्वारा स्वागत भाषण के  साथ किया गया।उक्त कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह ने मझौली में अपर सत्र न्यायालय के शीघ्र शुभारंभ होने की बात कही, तथा अधिवक्ताओं को सुचारू रूप सेअध्ययन कर अभ्यास करने की बात कही। जिससे बाहरी  अधिवक्ताओं का आगमन इस अदालत में कम हो। तथा लोक अदालत के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। वही न्यायिक मजिस्ट्रेट सीधी विवेक कुमार व मझौली मुनींद्र सिंह वर्मा सारगर्भित उद्बोधन दिए। कार्यक्रम में एसडीओपी पीएल प्रजापति, तहसीलदार मझौली चंद्रमणि सोनी, थाना प्रभारी मझौली अजय सिंह, चौकी  प्रभारी पथरौला मोनिका पांडे ,  यूनियन एंव इलाहाबाद बैंक मझौली के प्रबंधक, एवं तहसील व सिविल न्यायालय के  अधिवक्ता मौजूद रहे।*वृहद लोक अदालत की समीक्षा बैठक संपन्न*


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image