वर्षो से फरार आरोपी को मझौली पुलिस ने दबोचा
खबर सीधी के मझौली से है जहां वर्षों से पुलिस को चकमा दे फरारी काट रहा अपराधी ब्रमदेव पिता रविनंदन सिंह चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी बहेराडोल थाना मझौली पुलिस के हत्थे लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ मझौली थाने में अपराध क्रमांक 80 /2019 धारा 403, 406 ,408 ,420, 120 बी, 465, 467, 468 आईपीसी कायम थी जो लगभग 1 वर्ष से फरारी काट रहा था जिसे मझौली थाना प्रभारी अजय सिंह व पुलिस टीम द्वारा मझौली बाजार में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है
मझौली से अरविंद सिंह परिहार की रिपोर्ट