स्वर्गीय आशीष सिंह बघेल स्मृति टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ*

*अपिल सिंह गहरवार*  (रोहित)


 


*मध्यप्रदेश सीधी मझौली*:- *आज दिनांक 7 फरवरी 2020 को स्वर्गीय आशीष सिंह बाघेल स्थित टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ ग्राम करमाई में किया गया।*


*इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप दीक्षित ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा की गई । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम कुमार सिंह जी शिक्षक मझौली, एवं मुख्य अतिथि *शिवेंद्र सिंह जी, नगर निगम आयुक्त सिंगरौली, थे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पधारे। आपको बताते चलें कि स्वर्गीय आशीष सिंह खेल प्रतिभा के धनी एवं खेल में बहुत रूचि रखा करते थे। एवं इस गांव में क्रीड़ा के प्रति उनका काफी योगदान रहा। लेकिन अचानक उनकी मोटर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिससे क्रीड़ा जगत मैं अपूरणीय क्षति हुई। इसी कारण युवा खेल प्रेमियों ने एवं गांव के लोगों ने संगोष्ठी बनाकर उनकी स्मृति मैं टूर्नामेंट करवाने का निर्णय लिया और आज इस टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का पहला मैच भलदर और भैंसवाही के बीच खेला गया। भलदर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, और निर्धारित 20 ओवरों में 126 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। एवं जीत के लिए 127 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए भैसवाही टीम महज 78 रनों में सिमट गई। इस तरह सतीश भुर्तियां को 35 रन व 2 विकेट लेने के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर करमाई के पूर्व सरपंच *श्री सुखदेव सिंह*, *राजेंद्र सिंह, श्रीकांत तिवारी, जगन्नाथ गुप्ता, दीनू सिंह ,सौरभ सिंह, रोहित सिंह सोमवंशी ,ददुआ सिंह, जितेंद्र सिंह गहरवार, राम मनोहर सिंह, रामराज यादव, देवराज यादव, एवं हजारों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।*


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image