सीधी खबर दिल को झकझोर देने वाली…
खबर मध्यप्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत कमचड गांव से है जहां 05 फरवरी 2020 डायल-100 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मझौली क्षेत्र के अंतर्गत कांमचड़ गाँव मे पुल के नीचे एक नवजात बच्ची मिली है, जो अभी जीवित है । डायल 100 की मदद से उपचार हेतु शासकीय जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया । प्राप्त जानकारी अनुसार थाना मझौली क्षेत्र के अंतर्गत कांमचड़ गाँव के पास पुल के नीचे एक नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में मिली थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़ कर चला गया था ।
सीधी से रविनाथ गोस्वामी की रिपोर्ट