संविधान बचाओ संयुक्त मोर्चा सिंगरौली के तत्वाधान मे महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

*संविधान बचाओ संयुक्त मोर्चा सिंगरौली के तत्वाधान मे महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन*


 


चितरंगी सिंगरौली :-----संविधान बचाओ संयुक्त मोर्चा सिंगरौली के सभी सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे असंवैधानिक तथा विघटनकारी  सीएए,एनपीआर,एनआरसी जन विरोधी तथा पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ाना देने वाले गलत निर्णय के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को द्वारा कलेक्टर प्रतिनिधि  तहसीलदार जितेंद्र वर्मा सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा,एवं संगठन के सभी वक्ता गण व पदाधिकारी गण  देश की हालात को  एवं एनआरसी एनपीआर सीएए को गलत ठहराया और कहां की जंगलों में रहने वाला आदिवासी कभी भी अपने पूर्वजों का दस्तावेज नहीं पेश कर सकता जिससे वे अपनी नागरिकता साबित नहीं कर  सकते हैं औद्योगीकरण एवं प्राकृतिक आपदा की वजह से विस्थापित भी अपना नागरिकता साबित नहीं कर सकते इस काला कानून से सिर्फ मुस्लिम समुदाय को नहीं बल्कि अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को भी नुकसान है,  अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि हमारा भारत देश एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जिसमें अनेक जातियां एवं अनेक धर्मों तथा विभिन्न भाषाओं के लोग रहते हैं और सभी का समान संवैधानिक अधिकार प्राप्त है किंतु वर्तमान समय में केंद्र सरकार में सत्तारूढ़ सरकार के द्वारा एनआरसी एनपीआर और सीएए जैसे काले कानून लाने से देश की छवि विश्व स्तर पर धूमिल हो रही है तथा देश की अखंडता एकता और भाईचारा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है साथ ही पूंजीपतियों और चुनिंदा उद्योगपतियों को सरकार द्वारा बढ़ावा मिल रहा है और आम जनमानस असमंजस की स्थिति में है तथा महंगाई और भ्रष्टाचार ,बेरोजगार की मार से परेशान है ऐसे में उक्त काला कानून लाना असंवैधानिक है एवं एनपीआर ही एनआरसी का प्रथम चरण है यह सामान्य जनगणना की विपरीत है इससे चाही जाने वाली जानकारियों से निजता एवं अधिकारों का हनन होगा और चाहे जाने वाली जानकारियां और प्रमाण पत्र देश की अधिकांश लोग नहीं दे पाएंगे जैसे कि बहुत ही घुमक्कड़ जातियां हैं जिनका स्थाई निवास नहीं है जो लोग बटाई की खेती करते हैं अपनी कोई जमीन नहीं कोई दस्तावेज नहीं है ,प्राकृतिक7 आपदाओं में जिनके दस्तावेज गुम हो गए हैं तथा अधिकांश सभी वर्ग के महिलाओं को दस्तावेज मिल पाना असंभव है ऐसी स्थिति में इस तरह के लोग शंका की श्रेणी में डाल दिए जाएंगे और आगे चलकर6 नागरिकता रजिस्टर में नाम नहीं होने से परेशान होंगे इसलिए एनपीआर में चाही गई जटिलताओं को हटाकर सामान्य जनगणना कराए जाना न्यायोचित और जनहित में होगा शिक्षा ही विकास की कुंजी है और शिक्षा प्राप्त करना हर समाज और हर वर्ग के लोगों का मौलिक अधिकार है इसलिए प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक की सभी तरह की शिक्षा प्रत्येक नागरिक को समान शिक्षा नीति लागू कर निशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान किया जाए ,वर्तमान समय में प्रदूषण वातावरण में तरह-तरह की बीमारियों का प्रकोप है सामान्य जनमानस महंगे उपचार कराने में असमर्थ है इसलिए समुचित चिकित्सा व्यवस्था प्रत्येक नागरिक को प्रदान करने हेतु चाहे वह अमीर हो या गरीब हो निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था प्रदान कराया जाए जो जनहित में व स्वास्थ्य समाज के निर्माण में आवश्यक है उक्त सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल प्रभाव से पालन कराए जाने की व्यवस्था कराई जाए शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी संयुक्त मोर्चा के प्रभारी अशरफ अली अंसारी कार्यक्रम के संचालन इंडियन लायर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर सोनी, मीनू गुप्ता, स्वार्थ सोनी ,मूलनिवासी संगठन से अधिवक्ता नंदकिशोर पटेल, संतलाल शाह ,जिला कांग्रेस कमेटी के सुदामा प्रसाद कुशवाहा, राम कुमार साह ,राम ब्रिज कुशवाहा, लखन लाल शाह ,प्रह्लाद साह, अन्नू पटेल ,संगीता सिंह ,कृष्णा प्रसाद साह ,कृष्णा साकेत , श्याम सुंदर साह, नाजी संघ से अशोक सिंह पैगाम, रति भान वर्मा ,राजेंद्र साकेत ,विद्याभूषण, हेमंत वर्मा, राजेश वर्मा ,भीम आर्मी संगठन से संजय वर्मा ,निर्भय जयकर, अनिल रावत, चंदन साकेत ,सुरेंदर केवट,मध्य प्रदेश मुस्लिम पिछड़ा वर्ग विकास परिषद से रियाद मो0, जम्मू बेग,मो0शाहिद खान रिंकू ,मो0इलियास खान, रफीउल्लाह बैग ,मो0 नसीर खान, जाकिर बैग,सय्यूब बेग, मुमताज अंसारी, मो0राशिद खान, मो0कमर उस्मानी, मो0शहजाद, मो0 यूनुस ,गुलामनबी,शाहजादा, इरशाद अंसारी, हाजी समसुद्दीन अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी, रियाज रफीक, मो0 अरसद, मो0यूसूफ,शकील कुरैशी,मो0 मोइज आलम,आरिफ खान,जावेद असरफ,मो0शम्स,इकराम सिद्दीकी,समीर अंसारी,यूनुस, इंडियन लायर एसोसिएशन से सुनील कुमार साह एडवोकेट ,गंगा प्रसाद साह एडवोकेट, शिवशंकर वर्मा एडवोकेट ,मो0 असीम एडवोकेट ,कम्युनिस्ट पार्टी से संजय नामदेव आम आदमी पार्टी से संदीप शाह , अनिल दुबे,कुलवंत सिंह सरदार जी ,प्रकाश नारायण कुशवाहा ,गिरजा प्रसाद कुशवाहा, ललन पनिका,बाबूराम कुशवाहा, रामजी कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे। 


रिपोर्ट :---बी पी. सिंह चितरंगी


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image