अपिल सिंह गहरवार (रोहित)
रोड में बहते नाली के गन्दे पानी में घुसकर भक्तगण मंदिर जाने को मजबूर ।अनुपयुक्त आधी अधूरी नाली निर्माण कर डकारी जा रही राशि।
खबर सीधी जिला के नगर परिषद मझौली से है जहां मुख्य बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित प्रसिद्ध मां मड़फहा देवी मंदिर जो क्षेत्र के सभी जाति- समुदाय की कुलदेवी एवं आस्था की प्रतीक है जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग मंदिर मे पूजा अर्चना करने जाते हैं। वही रोड में नाली का गंदा पानी बह रहा है इतना ही नहीं बल्कि उसी नाली में शौचालयों के सेफ्टी टैंक की पाइपे भी जोड़ी गईं हैं जिसमें टैंक का ओवरफ्लो का पानी भी नाली से बहता हुआ देवी मंदिर के रास्ते में फैल रहा है जो देवी मंदिर के हैंडपंप जिसमें से लोग पानी लेकर प्रसिद्ध देवी मंदिर में विराजमान मूर्तियों को जल चढ़ाते हैं उसी में जाकर नाली का अशुद्ध और गंदा पानी भर रहा है जिस से लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है।भक्त गणो का कहना है कि इसकी शिकायत एवं जानकारी नगर परिषद सहित उपखंड अधिकारी मझौली को दी गई है जिसमें नवरात्रि के समय 4-5 टाली मुरूम डलवाया जाकर पानी का दिशा बदल दिया गया जो मंदिर के गेट में ना आकर पूरे रोड में फैलते हुए देवी मंदिर के प्रांगण में लगे हैंण्डपंप जिस से लोग देवी देवताओं को जल चढ़ाने के लिए पानी लाया करते हैं ।बता दे की देवी मंदिर रोड में नाली का आधा अधूरा अनुपयुक्त स्थानों का कार्य कराया जाकर शासन की राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। किंतु नाली का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल रहा है एक ओर जहां नाली के बहते पानी से कई वर्षों से निर्मित मानसिक विक्षिप्त सोनी परिवार का मकान ढहने की स्थिति में है। वही कई सेफ्टी टैंक का पानी नाली से बहते हुए देवी मंदिर रोड से होता- हुआ मंदिर प्रांगण में लगे हैंड पंप के पास जाकर जमा हो रहा है। जिस हैंडपंप से पानी लेने के लिए भक्तों में घृणा जागृत हो जाती है। यहां तक कि जब रोड में बहते पानी से लोग जाते हैं एवं जिन्हें जानकारी हो जाती है वह बाहर से ही देवी को प्रणाम कर उत्पन्न आंतरिक घृणा के कारण वापस हो जाते हैं। मंदिर के अंदर प्रवेश करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। नवरात्रि के समय समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए कुछ व्यवस्था की गई थी किंतु जहां से नाली काटी गई थी वहां मकान निर्माण होने के कारण पानी रोक दिया गया उसी समय प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक माह के अंदर नाली का निर्माण करा दिया जाएगा जिससे नाली का गंदा पानी दूसरे दिशा में जाने लगेगा नाली निर्माण तो 3 माह बीत जाने के बाद चालू किया गया है पर ऐसा प्रतीत हो रहा है की केवल शासन की राशि गलाई जा रही है जो नाली से ना जोड़ते हुए दूसरे स्थान में बनाई जा रही। मझौली क्षेत्र के लोग एवं भक्तगण समाचार पत्र के माध्यम से पुनः एक बार प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बहते नाली के गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की है।