*रेलवे ठेकेदार एवं टीएनटी कंपनी के द्वारा बिना लीज आदिवासी के पट्टे से दो पोकलैंड मशीनों से निकाली जा रही है मुरूम*
खबर मझौली ब्लाक के मड़वास अंतर्गत ग्राम रामपुर में अवैध खनन जोरों पर चालू है यहां पर जहां आदिवासी की पट्टे की भूमि में बगैर पूछे जबरन दो पोकलैंड मशीन लगाकर हाईवा में मुरूम की लोडिंग करवाई जा रही है एवं मड़वास से लेकर भदौरा तक अवैध रूप से ढोई जा रही है आदिवासी शोभनाथ कोल रामजियामन कोल एवं सुमिरन कोल इन लोगों के द्वारा जाकर मना करने पर एवं अपने पट्टे की खुदाई ना करने के लिए बोलने पर रेलवे ठेकेदार के कर्मचारी एवं टीएनटी कंपनी के लोगों द्वारा भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और बोले कि मैं 17 एकड़ में मुरूम खोदने का परमिशन ले आया हूं तुम्हें जो करना है करते रहो हमारा कुछ नहीं कर सकते गरीब आदिवासी परिवार की जमीन मैं जबर्दस्ती तरीके से मोरम की खुदाई पोकलैंड मशीनों के द्वारा की जा रही है जो पूरी तरह से अवैध है यहां पर आदिवासी परिवार की फसल गेहूं की बोई है वही पूरी फसल को नष्ट कर दे रहे हैं आदिवासी परिवार अपने गुहार लेकर कलेक्टर सीधी तहसील मड़वास चौकी मड़वास में आवेदन दिया है की रेलवे ठेकेदार के द्वारा एवं टी एन टी कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा मेरे जमीन में जबरजस्ती पोकलैंड मशीन से मुरूम की खुदाई कर रहे हैं जब यह बात मीडिया के पास पहुंची तब मीडिया के द्वारा मौके में जाकर देखा गया तो वास्तव में दो पोकलैंड मशीनों से पूरी तरह से खुदाई चालू थी और हाईवा में लोडिंग कर रहे थे रेलवे के ठेकेदारों एवं TNT कंपनी के कर्मचारियों से पूछा गया कि आप अवैध तरीके से किसी की पट्टे की जमीन में खुदाई क्यों कर रहे हो तो उनके द्वारा बोला गया कि मैं 17 एकड़ का परमिशन लेकर आया हूं और मुझे खुदाई करने के लिए तहसीलदार पटवारी मौके में आकर नाप जोक करवाकर स्थान चिन्हित कर दिए हैं जहां से मैं खुदाई करवा रहा हूं लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि ना कोई अधिकारी ना कोई कर्मचारी नाप जोक कुछ नहीं हुआ ना हमने अपने जमीन का कोई परमिशन लिया है खुदाई करने का मेरी जमीन की खुदाई इन ठेकेदारों के द्वारा जबरदस्ती की जा रही है अगर शासन-प्रशासन इन पर रोक नहीं लगाता तो मेरी जमीन को खुदाई करवाने से नहीं बचाता तो हम आत्महत्या कर लेंगे इसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ऐसे अवैध तरीके से खनिज संपदा का उत्खनन बिना परमिशन के बिना डर के रेलवे ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है इन लोगों पर शासन-प्रशासन कड़ी कार्रवाई करता है कि नहीं जो आदिवासी परिवार के पेट की बात है
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में ऐसी कोई बात नहीं है नाही मिट्टी मुरूम खोदने के लिए किसी को मंजूरी नहीं दी गई है अगर कोई इस तरह कह रहा है उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी|
नायब तहसीलदार मड़वास संजय मेश्राम
इनका कहना है
मेरे द्वारा रामपुर मड़वास में कहीं भी नाप जोक नहीं किया गया है ना ही मुझे ऊपर से आदेश मिला है अगर मेरा नाम कोई लगाकर बोल रहा है वह गलत बोल रहा है
पटवारी हल्का रामपुर जितेंद्र द्विवेदी
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में यह बात नहीं आई अगर आवेदन चौकी मड़वास में दिया गया होगा तो ऊपर के अधिकारियों से बात करने पर मशीन एवं गाड़ियों को जप्त किया जाएगा.
चौकी प्रभारी मड़वास खुमान सिंह पटेल
मड़वास से अमित मिश्रा की रिपोर्ट