*ओलावृष्टि से नष्ट हुई किसानों की फसलों का सर्वे करने क्षेत्र में टीम रवाना*
*चितरंगी तहसीलदार कुनाल राउत ने तहसील चितरंगी अंतर्गत हुई ओलावृष्टि से किसानों की नुकसानी हेतु नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक पटवारियों की सर्वे करने बाबत की गई टीम गठित*
सीधी, सिंगरौली:---- जिला सीधी एवं सिंगरौली मे असमय हुई बारिश,ओलावृष्टि से किसानों की फसल की नुकसानी को दृष्टिगत रखते किसानों की नुकसानी का आकलन करने के लिए तहसीलदार श्री कुणाल रावत द्वारा क्षेत्र में टीम रवाना कर दी गई है विदित हो कि पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल द्वारा फसलों की नुकसानी का आकलन करने को दृष्टिगत रखते सोसल मिडिया पर पोस्ट कर संबंधित जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं निर्देश दिए जाने के उपरांत जिला कलेक्टर के आदेशानुसार चितरंगी तहसील में भी ओलावृष्टि से से हुई क्षतिपूर्ति एवं प्रभावित 29 गांव के किसानों की फसल नुकसानी का सर्वे कार्य तेजी से तहसील चितरंगी कुनाल रावत की टीम ने प्रारंभ कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट अतिशीघ्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने बाबत तहसीलदार कुनाल राउत द्वारा सिलसिले वार चितरंगी, मौहरिया कोरावल दुधमनिया सर्किलों मे टीम गठित कर नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारियों की डियुटी लगाई गई है,जिससे प्रदेश सरकार को जानकारी भेज किसानों के फसल नुकसानी की उचित भरपायी उचित समय पर सुनिश्चित की जा सके । विदित हो कि ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की सबसे अधिक नुकसानी दलहन तिलहन खेतों में बोई गई सब्जियों में आलू गोभी टमाटर आदि की नुकसानी हुई है l इस क्षेत्र में अधिकतर किसान खेती पर ही निर्भर है परंतु प्रकृति की मार के आगे किसानों का सारा सपना एक ही रात में धराशाई हो गया जो किसान बैंक से कर्ज लेकर किसानी किए हैं पारिवारिक समस्या एवं कर जमा करने की दूरी समस्या सामने आ गई है जिससे किसान परेशान हो गए हैं l देखना यह है कि इससे शासन प्रशासन किसानों को कितनी राहत दे सकता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा l
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट**