*मुस्लिम अल्पसंख्यक संगठन ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषित जिला योजना समिति में अल्पसंख्यकों का स्थान न मिलने से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को लिखा पत्र*
चितरंगी सिंगरौली :---मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित जिला योजना समिति के लिस्ट में एक भी मुस्लिम अल्पसंख्यकों का नाम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है जो एक चिंता का विषय है ऐसा महसूस हो रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार का मुस्लिम अल्पसंख्यकों से मोहभंग हो रहा है, एवं उनके वफादारी पर शक कर रही है जबकि मध्य प्रदेश कांग्रेस मुस्लिम अल्पसंख्यकों से 80 फ़ीसदी से ज्यादा वोटों की अपेक्षा रखती है लेकिन जिला समिति योजना में अल्पसंख्यक समुदाय के किसी व्यक्ति को जिला समितियों के लायक भी नहीं माना है, मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसाइटी के जिला अध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी मिल्लते इंतजाम या कमेटी के रफीउल्लाह बैग मन्नान खान एडवोकेट मोहम्मद शमीम खान मोहम्मद अशीम अधिवक्ता ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि जिला योजना समिति की सूची में भोपाल, बैतूल, रतलाम ,विदिशा ,उज्जैन ,सहित कई ऐसे जिले भी शामिल है जहां मुस्लिम अल्पसंख्यक की आबादी बहुतआयात में मौजूद है इसके बावजूद भी इन जिलों पर किसी मुस्लिम को जगह नहीं दी गई है इन स्थानों से घोषित किए गए नाम भी इस बात की दलील नहीं है कि वे नाम किसी मुस्लिम चेहरे से ज्यादा योग्य पार्टी के लिए उससे ज्यादा वफादार है श्री सिद्दीकी ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय माननीय दिग्विजय सिंह पूर्व मुख्यमंत्री माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल माननीय आरिफ अकील अल्पसंख्यक विकास मंत्री माननीय अजय सिंह राहुल भैया पूर्व विधानसभा प्रतिपक्ष को पत्र के माध्यम से निवेदन किया है कि जिला योजना समिति में अल्पसंख्यकों को भी स्थान व सम्मान दिलाया जाए।
रिपोर्ट :-----बी.पी. सिंह चितरंगी