खबर सीधी के ग्राम कपास 3जनवरी 2020को मुख्यमंत्री खेत तीर्थ दर्शन योजनान्तर्गत सीधी जिले में जनपद सीधी के ग्राम गांधी ग्राम,कठास, एवं हडवडो के कृषकों के दल को शासकीय कषि क्षेत्र समदा मड़वास में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से श्री ,एस,सी सिंघारिया संयुक्त संचालक कृषि रीवा व रवीश सिंह अनुविभागीय कृषि अधिकारी सीधी एवं प्रक्षेत्र अधीक्षक समदा एम पी कुम्हार द्वारा किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक के बारे में बताया गया।दल प्रमुख शैलेन्द्र सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सीधी भी साथ में मौजूद रहे
रविनाथ गोस्वामी
ब्यूरो सीधी