*मंत्री द्वय ने किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ,,!!*
*100 करोड़ 84 लाख कीमत से तैयार हुआ प्लांट,,!!*
*शहर वासियों को अब उपलब्ध होगा शुद्ध पेयजल,बोले मंत्री द्वय,,!!*
*चितरंगी सिंगरौली:::-----*
सिंगरौली(बैढ़न) जिले के प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवालएवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने विंध्यनगर थाना क्षेत्र के चंदावल गांव में स्थित वृहद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ पूरे विधिविधान के साथ किया गया l जिसमें नगर निगम सिंगरौली द्वारा 100 करोड़ 84 लाख कीमत से निर्मित इस वृहत जल संसोधन संयंत्र का शुभारंभ गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काट कर किया गया l
इस मौके पर अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रयास से शहर वासियों को अब घर घर पेयजल उपलब्ध होगा, पानी के लिए किसी को कोई समस्या नहीं रहेगी वहीं पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कांग्रेस कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं योजनाओं कि सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया l
इसके पूर्व निगमायुक्त शिवेंद्र सिंह ने 100 करोड़ 84 लाख कीमती इस वृहत जल संसोधन संयंत्र का ब्यौरा देते हुए बताया कि मरम्मत रखरखाव संचालन एवं लगने वाले जल कर कि जानकारी विस्तार रूप से उपस्थित लोगों को दी गई l
इस मौके पर चौधरी एसपी अभिजीत रंजन एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे सीएसपी नीरज नामदेव कांग्रेस जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह क्षेत्रीय विधायक रामलल्लू वैश्य निगमायुक्त पूर्व महापौर रेनू शाह सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता तमाम लोग मौजूद रहे l
रिपोर्ट :--- बी.पी. सिंह चितरंगी