कन्या हायर सेकेंडरी में मना दीक्षांत समारोह
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या मझौली में 25 फरवरी को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम मुख्य अतिथि चंद्रमणि सोनी न्यायिक मजिस्ट्रेट मझौली की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डीवी सिंह द्वारा किया गया । विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवा ने.शिक्षक शंकरदयाल नामदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मा वीणा वादनी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इस अवसर पर निचली कक्षाओं की छात्राओं द्वारा कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्राओं को टीका लगाकर सम्मान स्वरूप विदाई दी गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय कम मींस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्राओ को प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान कराया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीता सिंह,गायत्री पटेल, गीता जायसवाल,सरस्वती मरकाम,दददी पनिका, देवेंद्र सिंह,बृजेन्द्र सिंह,श्यामसुंदर साकेत, बृजेन्द्र कुशवाहा आदि के साथ अन्य विद्यालय के शिक्षक छात्र उपस्थित रहे