अपिल सिंह गहरवार रोहितमजदूर की जगह मशीने कर रही काम फर्जी मास्टर तैयार कर आहरित की जा रही राशि।
खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिला जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायतों में इन दिनों मजदूरों की जगह मशीनों का उपयोग किया जा रहा है जिस का ताजा मामला ग्राम पंचायत छुही में देखने को मिला जहां पर नाली निर्माण कार्य में जेसीबी से खुदाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। लोगों के सूचना पर मीडिया के टीम जब ग्राम पंचायत छुही 11 फ़रवरी को पहुंची तो वहां पर जेसीबी द्वारा नाली खुदाई कराई जा रहे था पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण किया गया जहां एक भी लेबर कार्य पर लगे नहीं पाएंगे । वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस नाली की राशि फर्जी मस्टररोल तैयार कर आहरित की जा चुकी है इसी तरह का मामला पूर्व में नौढिया ,बोदरी टोला ग्राम पंचायतों में देखने को मिला था जिसका खबर प्रकाशन भी किया गया था लेकिन कोई कार्यवाही ना होने के कारण सरपंच सचिव पूर्ण रूप से निडर होकर मशीनों से कार्य करा कर अपने सगे संबंधियों एवं चाहेतो के नाम मास्टर रोल तैयार कर फर्जी तरीके से राशि आहरित कर ली जाती।मजदूर की जगह मशीने कर रही काम फर्जी मास्टर तैयार कर आहरित की जा रही राशि।
खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिला जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायतों में इन दिनों मजदूरों की जगह मशीनों का उपयोग किया जा रहा है जिस का ताजा मामला ग्राम पंचायत छुही में देखने को मिला जहां पर नाली निर्माण कार्य में जेसीबी से खुदाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। लोगों के सूचना पर मीडिया के टीम जब ग्राम पंचायत छुही 11 फ़रवरी को पहुंची तो वहां पर जेसीबी द्वारा नाली खुदाई कराई जा रहे था पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण किया गया जहां एक भी लेबर कार्य पर लगे नहीं पाएंगे । वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि इस नाली की राशि फर्जी मस्टररोल तैयार कर आहरित की जा चुकी है इसी तरह का मामला पूर्व में नौढिया ,बोदरी टोला ग्राम पंचायतों में देखने को मिला था जिसका खबर प्रकाशन भी किया गया था लेकिन कोई कार्यवाही ना होने के कारण सरपंच सचिव पूर्ण रूप से निडर होकर मशीनों से कार्य करा कर अपने सगे संबंधियों एवं चाहेतो के नाम मास्टर रोल तैयार कर फर्जी तरीके से राशि आहरित कर ली जाती।