लापता बालक की लाश पास के ही इदारे में तैरती मिली
खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली से हैं जहां 26 जनवरी के दिन लापता बालक किशन कोल पिताअर्जुन कोल उम्र 6 वर्ष निवासी नावानगर ताला थाना मझौली की लाश शरणागत अवस्था में आज पीड़ित परिवार के घर से लगभग 200 से 300 मीटर की दूरी पर बने मदन गुप्ता के इदारे मैं गुप्ता के खेत में अधिए की खेती करने वाले गांव के ही हीरालाल साकेत के द्वारा उस वक्त देखी गई जब वह गेहूं की फसल में पानी देने के लिए मशीन लगाने इंदारे के पास आया बता दें कि यह इदारा बस्ती से 100 -200 मीटर की दूरी एकांत में है। जानकारी के अनुसार इस कूप का उपयोग मात्र खेती के लिए किया जाता था जो चारों तरफ से झाड़ियों के बीच हुआ है। पुलिस थाना मझौली द्वारा पंचनामा उपरांत कुए से निकाल लिया गया हैआगे की कार्यवाही जारी है।लापता बालक की लाश पास के ही इदारे में तैरती मिली
संपादक अपिल सिंह गहरवार(रोहित)