किसान ऋणमाफी योजना
माफ हुआ किसानों का कर्ज
खबर मध्य प्रदेश के सीधी से है जहां किसानों के लिए खुशखबरी आज सीधी छत्रसाल स्टेडियम में मध्यप्रदेश शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री सचिन यादव ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि जो किसान कृषि ऋण 50हजार से 1लाख तक लिए है हमारी कांग्रेस सरकार माफ कर दिया। प्रथम चरण में 50हजार तक का माफ हुआ था ये दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है इसमें 50हजार से 1लाख तक की ऋणमाफी हुई है। तीसरे चरण में पूरे 2लाख तक के फसल ऋण माफ कर दिया जायेगा।ये मेरी पार्टी के वचन पत्र में शामिल था। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल जी मौजूद थे। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री लाल चन्द्र गुप्ता कमिश्नर भार्गव जी आई जी चंचल शेखर व्यास कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी जिला सीईओ पुलिस अधीक्षक आर एस बेलवंशी एवं कांग्रेस कमेटी सीधी के पदाधिकारीगण कार्यकर्ता किसान आमजन उपस्थिति हुए।
यह कार्यक्रम मुख्यरूप से किसान ऋणमाफी योजना के तहत कृषि विकास विभाग द्वारा आयोजित किया गया था।
सीधी से । रविनाथ गोस्वामी की रिपोर्ट