जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह की उपस्थिति में होगा स्वर्गीय आशीष सिंह बघेल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन आज

*जिला पंचायत अध्यक्ष 


अभ्युदय सिंह की उपस्थिति में होगा स्वर्गीय आशीष सिंह बघेल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन आज* 


 


*मध्यप्रदेश सीधी मझौली*:- *आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को स्वर्गीय आशीष सिंह बाघेल स्थित टूर्नामेंट का भव्य समापन कार्यक्रम ग्राम करमाई में होना सुनिश्चित हुआ है ।


्आपको बताते चलें कि स्वर्गीय आशीष सिंह खेल प्रतिभा के धनी एवं खेल में बहुत रूचि रखा करते थे। एवं इस गांव में खेल जगत में उनका काफी योगदान रहा। लेकिन अचानक उनकी मोटर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिससे क्रीड़ा जगत मैं अपूरणीय क्षति हुई। इसी कारण युवा खेल प्रेमियों ने एवं गांव के लोगों ने संगोष्ठी बनाकर उनकी स्मृति मैं टूर्नामेंट करवाने का निर्णय लिया और  उनकी याद में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का पहला मैच भलदर और भैंसवाही के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला आज करमाई और मझौली के बीच राज भैया की उपस्थिति में खेला जाएगा।इस अवसर पर माननीय श्री अभ्युदय सिंह राज भैया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आज 12:00 बजे करमाई पधारेंगे। ग्रामीणों में सुखदेव सिंह*, *राजेंद्र सिंह, श्रीकांत तिवारी, जगन्नाथ गुप्ता, दीनू सिंह ,सौरभ सिंह, रोहित सिंह सोमवंशी ,ददुआ सिंह, जितेंद्र सिंह गहरवार, राम मनोहर सिंह, रामराज यादव, देवराज यादव, प्रिंस सिंह आदि  लोगों से अपील  है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और इस आयोजन को सफल बनाएं।


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image