*ग्राम पंचायत पिपरा कुरंद के ग्राम कांदोपानी के आदिवासियों द्वारा कांग्रेसी नेता भास्कर मिश्रा के खिलाफ दर्ज कराई गई है एफआईआर
*मजदूरी मांगने पर झूठे केस में फंसाए जाने की दी जाती है धमकी*
*सिंगरौली बैढ़न :* ग्राम पंचायत पिपरा कुरंद के ग्राम कांदोपानी के आदिवासियों द्वारा बैढ़न कोतवाली में *कांग्रेसी नेता भास्कर मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई* कि भास्कर मिश्रा द्वारा कुछ दिन पूर्व में ग्राम पंचायत पिपरा कुरंद के *ग्राम कांदोपानी से अवैध रेत की निकासी की जा रही थी।* हमारे फसल लगे हुए खेत से जिसमे गेहूं व सरसों की फसल थी, भास्कर मिश्रा द्वारा रेत से लोड ट्रक व हाईवा निकाला जा रहा था। रेत से लोड ट्रक निकाल कर फसलों को बर्बाद कर दिया गया। किसानों के विरोध जताने पर भास्कर मिश्रा द्वारा नुकसान की भरपाई करने की बात स्वीकार की गई थी। *मगर आजतक भास्कर मिश्रा द्वारा न तो रेत निकासी में मजदूरी का पैसा दिया गया और न ही फसल बर्बादी का मुआवजा।*
जब हम आदिवासी मजदूर भास्कर मिश्रा से मजदूरी व फसल का नुकसानी मांगा गया तो उसके द्वारा *हम आदिवासियों को डराया धमकाया जा रहा है* कि एक भी पैसा तुम लोगो को नही मिलेगा। मेरी पार्टी की सरकार है, यदि तुम लोग ज्यादा परेशान करोगे तो *झूठे केस में अंदर* करा दूंगा।
डरे हुए आदिवासियों ने कोतवाली बैढ़न की शरण ली है। पीड़ित आदिवासियों के नाम है *भगवान दास पनिका, अखिलेश पनिका, मनोज सिंह गोड़,, रामदास पनिका, अर्जुन पनिका, मानमती गोड़, रामसेवक केवट व महेश कुमार बैस* सभी निवासी ग्राम कांदोपानी के हैं।
*अब ऐसे में देखना यह है कि इन आदिवासियों की मजदूरी व फसल नुकसानी दिलवाने के लिए क्या कोतवाल कदम उठाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा l
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*