गमगीन माहौल में पूर्व कप्तान अभिजीत रंजन की भावभीनी विदाई वर्ष भर की तमाम घटनाओं पर किया अनुभव साझा मेरे विदाई समारोह में जिला कलेक्टर भी शामिल*

*गमगीन माहौल में पूर्व कप्तान अभिजीत रंजन की भावभीनी विदाई वर्ष भर की तमाम घटनाओं पर किया अनुभव साझा मेरे विदाई समारोह में जिला कलेक्टर भी शामिल*



 


* चितरंगी सिंगरौली*:-------- सिंगरौली जिले के स्थानांतरित  पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन को सिंगरौली पुलिस के अफसरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सुर्यभान गेस्ट हाउस में भावपूर्ण माहौल में विदाई दी 


      इस मौके पर सिंगरौली जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी सहित जिले के तमाम अफसरों ने श्री रंजन के कार्यकाल की भूरि भूर प्रशंसा  करते हुए अपनी भावनाएं साझा किया वही एसपी श्री रंजन ने अपने एक साल के कार्यकाल में हुई सुखद दुखद घटनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों अपराधिक घटनाओं कार्रवाइयों पर अपने विचार साझा किए एवं कहां की ट्रांसफर  एक सतत प्रक्रिया है आना और जाना लगा रहता है मैं  सिंगरौली  की जनता आभारी हूं   इस मौके पर जिला सत्र न्यायाधीश मजिस्ट्रेट नगर निगम आयुक्त शीवेन्द़ सिंह एवं एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे एसडीओपी नीरज नामदेव एलडी सिंह तथा टीआई राघवेंद्र द्विवेदी नागेंद्र सिंह मनीष त्रिपाठी यूपी सिंह सहित तमाम पुलिस अफसरकर्मचारी पत्रकार मौजूद रहे कार्यक्रम का भावपूर्ण संचालन टीआई अरुण पाण्डेय व आरक्षक सुरेंद्र पाण्डेय ने किया l


 


*रिपोर्ट :-----बी.पी. सिंह चितरंगी*


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image