*गमगीन माहौल में पूर्व कप्तान अभिजीत रंजन की भावभीनी विदाई वर्ष भर की तमाम घटनाओं पर किया अनुभव साझा मेरे विदाई समारोह में जिला कलेक्टर भी शामिल*
* चितरंगी सिंगरौली*:-------- सिंगरौली जिले के स्थानांतरित पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन को सिंगरौली पुलिस के अफसरों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सुर्यभान गेस्ट हाउस में भावपूर्ण माहौल में विदाई दी
इस मौके पर सिंगरौली जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी सहित जिले के तमाम अफसरों ने श्री रंजन के कार्यकाल की भूरि भूर प्रशंसा करते हुए अपनी भावनाएं साझा किया वही एसपी श्री रंजन ने अपने एक साल के कार्यकाल में हुई सुखद दुखद घटनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों अपराधिक घटनाओं कार्रवाइयों पर अपने विचार साझा किए एवं कहां की ट्रांसफर एक सतत प्रक्रिया है आना और जाना लगा रहता है मैं सिंगरौली की जनता आभारी हूं इस मौके पर जिला सत्र न्यायाधीश मजिस्ट्रेट नगर निगम आयुक्त शीवेन्द़ सिंह एवं एडिशनल एसपी प्रदीप शेंडे एसडीओपी नीरज नामदेव एलडी सिंह तथा टीआई राघवेंद्र द्विवेदी नागेंद्र सिंह मनीष त्रिपाठी यूपी सिंह सहित तमाम पुलिस अफसरकर्मचारी पत्रकार मौजूद रहे कार्यक्रम का भावपूर्ण संचालन टीआई अरुण पाण्डेय व आरक्षक सुरेंद्र पाण्डेय ने किया l
*रिपोर्ट :-----बी.पी. सिंह चितरंगी*