गजरी बाध में तैरती मिली युवक की लाश एक हफ्ते से घर से हुआ था लापता।

गजरी  बाध में तैरती मिली युवक की लाश एक हफ्ते से घर से हुआ था लापता।


:-- मामला थाना मझौली अंतर्गत गजरी ग्राम का है जहां एक हफ्ते से लापता युवक की लाश आज गजरी बांध में राहगीर द्वारा देखी गई जिसकी सूचना पुलिस थाना मझौली को दी गई जहां थाना प्रभारी मझौली अजय सिंह पुलिस स्टाफ के साथ पहुंचकर पंचना उपरांत लाश को बाध से बाहर निकलवाया जाकर मझौली मर्चुरी लाया गया। पीएम उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मोतीलाल पिता श्यामलाल बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी झेल टोला अमझर ग्राम पंचायत गजरी थाना मझौली 7-8 दिन से घर से लापता था किसकी लाश राहगीरों द्वारा गजरी बांध में आज 19 फरवरी को तैरती हुई देखी गई जिसकी जानकारी गांव के लोगों को दी गई गांव के लोगों द्वारा सूचना मझौली थाने को दी गई जहां पर पहुंची मझौली पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर लाश को बांध से बाहर निकलवाया गया जिसकी पहचान मोतीलाल बैगा के रूप में की गई जिसे मझौली मर्चुरी लाया जाकर पीएम उपरांत शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया मझौली थाने में  मर्ग क्रमांक 17/ 20 कायम कर विवेचना में लिया गया है।गजरी  बाध में तैरती मिली युवक की लाश एक हफ्ते से घर से हुआ था लापता।


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image