*अतिक्रमण मुक्त की जगह अतिक्रमण ग्रसित हो रहा है

*अतिक्रमण मुक्त की जगह अतिक्रमण ग्रसित हो रहा है


मझौली क्षेत्र ।सरकार की मंशा में प्रसाशन फेर रहा पानी। आम नागरिक की बढ़ रही परेशानी मध्य प्रदेश सरकार के  माफिया मुक्त प्रदेश अभियान की मझौली में पदस्थ प्रशासन के आला अधिकारी मजाक बनाकर रख दिया है। एक ओर जहां मझौली क्षेत्र में खनन माफियाओं का बोलबाला है।जहा से नदियों का रेत,मुरूम ,पत्थर का  निजी,राजस्व , व वन भूमि से जोरो से खनन किया जा रहा है। वहीं नियमों को दरकिनार कर क्षेत्र में संचालित क्रेशर,व माइल्स खदानों के संचालकों द्वारा गाँव व सरकारी भवन के नजदीक ब्लास्टिंग कर लोगो के जीवन को तहस नहस कर रखे है। इन सभी मामलों को प्रसाशन के अधिकारी नजरअंदाज कर काली कमाई करने में जुटे हुए है ।इसके अलावा भू माफियाओं की संख्या क्षेत्र में विषाणु विस्फोटक की गति  से बढ़ रही है।जो  बेशकीमती राजस्व ,वन भूमियों पर अवैध रूप से कब्जा जमा रहे है।जिसमे प्रशासन के आला अधिकारियों की भूमिका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त हो रही है।यहां तक कि मंदिरों एवं असहाय ,गरीबों की भूमि भी माफियाओं के द्वारा पहुंच पैसे और बल के आधार पर हडपी जा रही है । जिसका ताजा मामला ग्राम पंचायत तिलवारी , पोड़ी, दादर,चमराडोल आदि के साथ नगर परिषद मझौली में  देखी जा सकती है ।ग्राम पंचायत तिलवारी की राजस्व भूमि 392 एवं मंदिर की भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर 5-6गरीब परिवार जिनकी संख्या 40 से 50 होगी का रास्ता बंद किया जा रहा है। जिसका आवेदन 25जनवरी 2020 को उपखण्डी अधिकारी मझौली को पीड़ित परिवार द्वारा दिया गया किंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई । कार्य निरंतर जारी है । वही पोड़ी ग्राम पंचायत में भू माफियाओं द्वारा राजस्व व वन भूमि की जमीन परआबैध कब्जा कर बॉडी लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया जिसमें लगभग आधा सैकड़ा छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल तक पहुंचने के लिए काफी दूरी से चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिसकी लिखित शिकायत सरपंच  श्यामकली साकेत के द्वारा 23 दिसंबर 2019 को उपखंड कार्यालय मझौली में दिया गया किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।यही हाल ग्राम पंचायत दादर की जोगी पहाड़ी के राजस्व भूमि एवं चमराडोल की वन भूमि जो कि चमराडोल वन बैरियल के पास चौराहे में है अतिक्रमण कारियो द्वारा गृह निर्माण किया जा रहा है। जिसको शासन-प्रशासन  नजरअंदाज किया हुआ है। वही नगर परिषद में भी सड़क के पचासे ,राजस्व , मंदिरों की भूमि यहां तक की गरीबो की भूमि पर भी प्रशासन के सह पर अवैध कब्जा जारी है। जबकि यहा 21 नवम्बर 2019  से  अतिक्रमण हटाओ अभियान का कार्य जारी किया गया था किंतु कुछ गिने-चुने लोगों को छोड़कर अभियान को विराम दे दिया गया। जबकी आज भी मेन मार्केट में जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है जिससे स्कूली बच्चों को स्कूल जाने स्कूल से घर आने में काफी दिगते आ रही हैं यहां तक कि  वैकल्पिक रास्तों तक को खुलवाने में शासन-प्रशासन असमर्थ दिख रहा है।


*मंत्री -विधायक के सामने भाबूक हुई थी नगर परिषद अध्यक्ष* _ 20 जनवरी 2020 को स्वर्गीय अनिल सिंह स्मृत क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष के रूप में पहुचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल एवं भाजपा के धौहनी विधायक कुंवर सिंह के  सामने मझौली में जारी अवैध अतिक्रमण एवं समस्याओं के प्रति प्रशासनिक अधिकारियों को निष्क्रियता को लेकर संबोधन के दौरान भाबूक दिखी एंव अतिक्रमण हटाए जाने की मांग रखी थी


 


*माफियाओ के खिलाप कार्यवाही न करने वाले भी है माफिया -----कमलेश्वर*


वही पंचायत एंव ग्रामीण विकाश मंत्री कमलेश्वर पटेल क्षेत्र की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए आला अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा गया था कि माफियाओ को संरक्षण देने वाले  हम सब माफियाओं के दायरे में आते हैं इसलिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है शासन के अभियान पर गौर किया जाना चाहिए ।


*इनका क्या कहना है* :-


1- 50 साल से चलती रास्ता भूमि में अतिक्रमण कर हम लोगों का रास्ता बंद किया जा रहा है हम लोग बीच में कैद हो रहे हैं शिकायत किए थे 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।--


 संतोष कचेर पीड़ित परिवार तिलवारी


   


2-यह मंदिर की भूमि जो ढाई डिसमिल है 50 साल से है रास्ता चलती थी जहां दोनों तरफ से मंदिर के चबूतरा तोड़ हम लोगों को निकालने का रास्ता बंद कर दिया गया है इसके संबंध में  कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।


बूटी कचरे तिलवारीपीड़ित परिवार*


 


3- ढाई डिसमिल जमीन मंदिर की थी जिसमें से हम लोगों का रास्ता था दोनों तरफ से अतिक्रमण कर रास्ता बंद किया जा रहा है इसी रास्ते से हम लोग पानी के लिए मेन रोड के तिराहे पर जाते थे इसके अलावा किसी भी तरफ से निकलने की रास्ता नहीं है।


राजभान कचेर तिलवारी


 


4-यहां राजस्व एवं वन भूमियों में अतिक्रमण कर बड़ी लगा कर रास्ता बंद कर दिया गया है बच्चों को स्कूल जाने में समस्या हो रही है मैं लिखित रूप से शिकायत उपखण्डी अधिकारी मझौली को दी हूं परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।


श्यामकली साकेत सरपंच पोड़ी।


 


5- हमारे आराजी नंबर 752/2 एसडीएम मजौली द्वारा दबंगो का  आवास बनबा दिया गया जबकि हम लोग शुरू से आपत्ति लगवाए हुए थे दो बार नाप कराकर स्टे भी दिया गया था। सामने मेरा कच्चा मकान बना है आँगन में घुस कर आवास बना लिया गया।----भूरेलाल शाहू नगर परिषद मझौली


 


6-मझौली नगर परिषद में जो अतिक्रमण हटाया गया पूर्णरूपेण ईर्ष्या व पक्षपात से ग्रसित था। परमट भवन सूची में शामिल ना होते हुए भी गिराया गया। किंतु अध्यक्ष परिवार की 3 दुकाने जोकि शुरू में ही पड़ती हैं नहीं गिराई गई तथा जो व्यक्ति अधिकारियों की सेवा कर पाने में असमर्थ रहे उन्हीं 5-6 लोगों के किसी की छत ,किसी का बारजा, किसी का टपरा गिराया गया। बाजार में जाम की स्थिति जस की तस बनी हुई है स्कूली बच्चे परेशान हो रहे हैं वैकल्पिक रास्ता का भी अतिक्रमण हटाने में प्रशासन असमर्थ दिख रहा है।


हितेश गुप्ता समाजसेवी नगर परिषद मझौली


 


संपादक अपिल सिंह गहरवार (रोहित)


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image