अतिक्रमण की चपेट में कचनी के चंद्रमा टोला व विन्ध्यनगर के सौरा नाला हटवाने पहुंचे सहायक कलेक्टर संघप्रिय आईएएस एवं नपानि उपायुक्त अतिक्रमणकारियों में मची अफरा-तफरी

*अतिक्रमण की चपेट में कचनी के चंद्रमा टोला  व विन्ध्यनगर के सौरा नाला हटवाने पहुंचे सहायक कलेक्टर  संघप्रिय आईएएस  एवं नपानि उपायुक्त अतिक्रमणकारियों में मची अफरा-तफरी*


 


 *चितरंगी सिंगरौली:---* बैढन  गनियारी में प्रधानमंत्री आवास के  अतिक्रमण  हटवाने सहायक कलेक्टर- संघ प्रिय  एवं नगर पालिक निगम उपायुक्त - इन्द्रदेव सिंह ने नपानि मैं अपने दल बल के साथ  लगभग आधा दर्जन  बने अवैध मकानों को जेसीबी की सहायता से हटवाया जाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।अतिक्रमण हटाने के दौरान  अतिक्रमणकारियों द्वारा विरोध भी किया गया और स्वयं धान के पियरा और टाटा में आग लगाते देखे गये और कुछ  जेसीबी मशीन के आगे आ गये वही फौरन कोतवाली  पुलिस ने आग को बुझाते हुये आग पर काबू पाया गया  वही  अतिक्रमण करता रोते  बिलखते देखे गये और उनका सामान सुरक्षित नपानि अमला द्वारा उनके गन्तव्य स्थान पर उनके घर पहुँचा दिया गया मौके पर  भारी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस बल मौजूद रहा।


 


विदित हो कि इसके पूर्व में हल्का पटवारी व नगर निगम के अधिकारी - कर्मचारी द्वारा कई बार समझाइस और सूचना दी गयी थी परंतु अतिक्रमणकारियों द्वारा  अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया था जो आज शासकीय भूमि पर अवैध बने घर वगैरह को नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा बड़ी मशक्कत और हो हल्ला के बीच आखिर अतिक्रमण हटवा ही दिया गया और वही कुछ लोगो को स्वयं अतिक्रमण हटाने हेतु  एक सप्ताह का समय दिया गयाl 


 लोगों का कहना है कि नगर निगम केवल गरीबों के आशियाने पर ही बुलडोजर चलवा रहा है वही कचनी के चंद्रमा टोला के पास नाला के किनारे विध्यनगर के सौरा नाला के किनारे नगर निगम के अधिकारियो की मिलीभगत से बड़े भू - माफियाओं द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है और पहले से ही भू माफियाओं द्वारा चारों तरफ आक्रमण किया गया है  नगर निगम और प्रशासन को वहां पर अतिक्रमण नहीं दिखाई दे रहा है और हम गरीबों का आशियाना उजाला जा रहा है हम लोग आखिर कहां जाएं ।मौके पर अतिक्रमण हटवाने के दौरान नपानि कार्यपालन यंत्री- व्हीपी उपाध्याय, एसडीओ आर.के. जैन, हल्का पटवारी- दीपक सिंह, स्वच्छता निरीक्षक-  संतोष तिवारी, वीरेंद्र द्विवेदी  अशोक त्रिपाठी, राजू , बैढन कोतवाली थाना एएसआई- विजय पुष्पकार, एसआई - मुकेश झारिया आरक्षक- महेश पटेल, महिला आरक्षक सहित नगर निगम के सफाई कर्मी महिला- पुरुष भारी संख्या में मौजूद रहे । 


 


रिपोर्ट:-- बी.पी. सिंह चितरंगी


 


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image