*अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ब्लॉक चितरंगी ने की किसानों को समय पर ओलावृष्टि से हुई नुकसानी की सहायता राशि वितरित करने की मांग*
*चितरंगी सिंगरौली*:-- विदित हो कि विगत दिनों अभी हाल ही में सिंगरौली जिले में बारिश के साथ भयंकर ओलावृष्टि पत्थर की झमाझम बारिश हुई थी जिससे किसानों की फसल चौपट हो गई है किसान परेशान है जो किसान किसानी पर पूरी तरह आश्रित एवं बैंक से लोन लिए हैं उनको आज सामने अपने परिवार के पालन पोषण एवं कर्ज जमा करने की भारी दिक्कत सामने दिख रही है जिससे किसान परेशान हैं l अति ओलावृष्टि से जिले में एवं चितरंगी विधानसभा के कई गांव में किसानों का भारी नुकसान हुआ है किसानों की उक्त परेशानी को देखते हुए युवा नेता अश्वनी प्रताप सिंह सनी अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ब्लॉक चितरंगी ने कहा कि मैं एक कांग्रेसका छोटा सा कार्यकर्ता हूं तथा प्रशासन से मांग करता हूं कि तत्काल किसानों की हुई फसल नुकसानी का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए एवं में माननीय कृषि मंत्री सचिन यादव जी से भी अपील करता हूं कि किसानों के फसल की हुई नुकसानी की भरपाई के लिए तत्काल उचित और सफल कदम उठाएं ताकि किसानों को समय पर उनको फसल नुकसानी का उचित मुआवजा मिल सके l
*चितरंगी सिंगरौली से बी.पी. सिंह की रिपोर्ट*