अधिवक्ता ,जनप्रतिनिधि समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने आप की अदालत में सुनाई क्षेत्र की समस्या।

अधिवक्ता ,जनप्रतिनिधि समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने आप की अदालत में सुनाई क्षेत्र की समस्या।


सीधी/मझौली:-- विगत दिवस 1 फरवरी को राष्ट्रीय टीवी चैनल इंडिया टीवी के द्वारा मझौली जनपद क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के सामने आप की अदालत जोकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया जाता है। का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें इस चैनल के द्वारा क्षेत्र की समस्या की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया। जिसमें मझौली क्षेत्र के अधिवक्ता ,प्रतिनिधि समाजसेवी व गणमान्य जनों रामनिवास गुप्ता, महेंद्र सिंह गौतम,ललित श्रीवास्तव,अखिलेश पांडे, राकेश सिंह,कृष्णलाल पयासी,पुष्पाल दुवेदी, अजय सिंह, राजराखन शुक्ला, अपिल सिंह,चंद्रदेव चतुर्वेदी,अभिलाष तिवारी,रवि शुक्ला, आदि द्वारा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार ,प्राकृतिक संपदा का दोहन ,हितग्राही मूलक कार्यों का सही क्रियान्वयन ना होना आदि समस्याओं से इंडिया टीवी को अवगत कराया गया।


किसने क्या रखी समस्या:--


1--रामनिवास गुप्ता :-मझौली नगर परिषद निवासी पूर्व सरपंच व वरिष्ठ भाजपा नेता रामनिवास गुप्ता द्वारा इंडिया टीवी के आप की अदालत कार्यक्रम में क्षेत्र में हो रहे प्राकृतिक संपदा दोहन की समस्या को रखते हुए कहा गया कि हमारा क्षेत्र प्राकृत संपदा से परिपूर्ण है किंतु इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को ना मिलकर बाहरी उद्योगपतियों व क्षेत्र के जाने-माने प्रतिष्ठित धन संपदा से परिपूर्ण लोगों को मिल रहा है यहां तक कि संचालित कंपनियों में क्षेत्र के लोगों को मजदूरी तक में भी नहीं रखा जाता इससे बड़ी समस्या और क्या हो सकती है हमारे शिक्षित बेरोजगार युवा इधर उधर भटक रहे हैं या राज्य से बाहर जाकर रोजी रोटी के लिए टिके हुए जहां आज भी वो शोषण के शिकार हो रहे हैं।


२-अखिलेश पांडे:-- मझौली जनपद पंचायत के मुड़हेरिया ग्राम निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिलेश पांडे द्वारा आप की अदालत के समक्ष बेरोजगारी की समस्या को रखते हुए भारत देश को विश्व गुरु बनाने में जन समुदाय को सहयोग करने की अपील की गई।


3-महेंद्र सिंह गौतम :-मझौली नगर परिषद निवासी महेंद्र सिंह गौतम अधिवक्ता सिविल न्यायालय मझौली द्वारा आप की अदालत में न्यायालय में दायर प्रकरणों की सुनवाई के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित करने की वकालत की गई इस संबंध में आप की अदालत में बयां करते हुए कहा गया कि लोग न्यायालयों का चक्कर काटते काटते थक हार कर बैठ जाते हैं यहां तक कि वह मृत गति को प्राप्त हो जाते हैं इसके लिए एक निश्चित समय सीमा में प्रकरण का निराकरण किए जाने की कवायत की जानी चाहिए।


4-कृष्ण लाल पयासी (छोटू ):-जनपद पंचायत मझौली के जनपद सदस्य जमुआ नंबर 1 कृष्ण लाल पयासी (छोटू )के द्वारा आप की अदालत में प्राकृतिक संपदा की दोहन से प्राकृतिक वातावरण में बढ़ रहे कुप्रभाव की समस्या का मुख्य रूप से रखा गया उनके द्वारा कहा गया कि एक ओर जहां खनिज संपदा के दोहन से जलस्तर में निरंतर प्रभाव बढ़ता जा रहा है वहीं क्षेत्र से निकलने वाले विद्युत पावर कंपनियों द्वारा निजी व वन भूमि से कई हजार पेड़ काट दिए गए लेकिन इन कंपनियों द्वारा क्षेत्र में एक भी पौधारोपण नहीं किया गया जिससे क्षेत्र के वायुवीय  वातावरण में काफी प्रभाव पड़ा है। क्षेत्र में तरह-तरह की बीमारियां फैलने लगी हैं।शासन प्रशासन को मानव जीवन की समस्या को देखते हुए समुचित कदम उठाने की आवश्यकता है।


5-ललित श्रीवास्तव :-- मझौली नगर परिषद निवासी ललित श्रीवास्तव अधिवक्ता द्वारा क्षेत्र में जारी शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए आप की अदालत में कहा गया कि देखे तो नहीं है पर सुने हैं की दिल्ली में केजरीवाल की सरकार जो शिक्षा व्यवस्था लागू की है हर क्षेत्र में उसी तरह की शिक्षा व्यवस्था होनी चाहिए हमारे क्षेत्र में चाहे वह शासकीय विद्यालय हो चाहे प्राइवेट हर स्तर पर शिक्षा व्यवस्था चौपट है। यहां शिक्षा का व्यवसायीकरण किया जा रहा है जिससे हमारे क्षेत्र के उभरती प्रतिभाओं का शोषण हो रहा है। सरकार को शासकीय विद्यालयों की व्यवस्था केजरीवाल की सरकार जैसे करने की आवश्यकता है।


6-:--अजय सिंह (छोटू) :- नगर परिषद मझौली निवासी अजय सिंह छोटू द्वारा आप की अदालत मैं जन जागरूकता लाने का प्रयास किया गया उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को समझाइस देते हुए कहे की आप लोग जातिवाद ,भाई -भतीजे के आधार पर प्रतिनिधि ना चुने बल्कि एक शिक्षित , मेहनती


,और शासन की योजनाओं को आप तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को ही अपना प्रतिनिधि चुने जब तक हम लोग भाई -भतीजे के चक्कर में पड़कर आयोग प्रत्याशी चुनते रहेंगे शासन की योजनाओं से वंचित ही रहेंगे।


7-हितेश गुप्ता :-मझौली नगर परिषद निवासी हितेश गुप्ता द्वारा प्रशासन पर पक्षपात किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा गया कि जो वर्तमान में मझौली नगर परिषद में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया वह पूर्ण रूप से पक्षपात से ग्रसित रहा। यहां तक कि शुरू शुरू में परिषद अध्यक्ष का घर अतिक्रमण के चपेट में था किंतु प्रशासन द्वारा उसे छोड़कर बीच-बीच में 5-6 लोगों का बारजा ,चबूतरा तोड़ा गया जबकि प्राप्त सूची में 173 लोग शामिल थे प्रशासन की कार्यप्रणाली प्रशासन को कचहरी में खड़ा करती है।कही भी देखो प्रशासन पक्षपात से घिरी मिलेगी।अधिवक्ता ,जनप्रतिनिधि समाजसेवी व गणमान्य नागरिकों ने आप की अदालत में सुनाई क्षेत्र की समस्या।   


मझौली से अरविंद सिंह परिहार की रिपोर्ट


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image