सीधी मझौली*:- खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत मझौली से हैं, जहां 90 छात्र-छात्राओं का चयन जिला गणतंत्र उत्सव के सामूहिक कार्यक्रम सीधी के लिए हुआ है। 90 छात्र-छात्राएं छत्रसाल स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे।बताते चलें कि सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल मझौली विगत कई वर्षों से खंड स्तरीय प्रोग्राम में अपनी पैठ बनाने के बाद अब जिले की ओर अग्रसर हुई है कई वर्षों से खंड स्तरीय कार्यक्रम में हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रंगमंच में गजब का जलवा बिखेरने वाली विद्यालय का चयन जिला गणतंत्र उत्सव सीधी के कार्यक्रम में चयन होने से पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। क्षेत्रवासी विद्यालय की उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हैं। रिपोर्ट अपिल सिंह गहरवार (रोहित)