सहायक संचालक के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ वार्षिक उत्सव। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई मनमोहक प्रस्तुती।

सहायक संचालक के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ वार्षिक उत्सव। सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुई मनमोहक प्रस्तुती।



वसंतोत्सव पर्व के शुभ मुहूर्त 31 जनवरी सुक्रवार के दिन जो माँ वीणा वादनी सरासवती का विशेष दिन माना जाता है शासकीय हाई स्कूल बहेराडोल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बीरेंद्र दुवेदी सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग के मुख्य अतिथि की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच उमरिया मुन्नीबाई सिंह द्वारा किया गया। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक बैस प्राचार्य शा उ.मा. विद्या. उमरिया,लालबहादुर सिंह शिक्षक, गैवीप्रसाद तिवारी शिक्षक,राजकुमार सिंह सरपंच पिपराही मंचासीन रहे।कार्यक्रम की शुरुआत माँ वीणावादनी की पूजा अर्चना से की गई तत्यपश्चात  विद्यालय स्टाप द्वारा कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,अध्यक्ष सहित सभी आगन्तुको का माल्यार्पण व पुष्प गुक्ष के साथ स्वागत किया। इसके बाद विद्यालय के बच्चो द्वारा सरस्वती बंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुती  स्वागत गीत ,बजन, देश भक्ति, नित्य, नाटक के साथ दी गई । इस अवसर पर स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नित्य प्रस्तुत किया गया जो काफी सराहनी रहा।बता दे कि यह विद्यालय कुशमी आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में है जहां अधिकांश आदिवासी समुदाय के छात्र अध्ययन करते है पर इस कार्यक्रम को इतना शुव्यवस्थित ढंग से सजाया गया कि लगा ही नही कि यहां आदिवासी क्षेत्र है।जहां पर उपस्थित गणमान्य नागिरिको द्वारा आदिवासी समुदाय के बच्चो में निखरती प्रतिभा की सराहना करतेहुए विद्यालय स्टाप की भी तारीफ की गई। मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र दुवेदी भी संबोधन के दौरान बच्चो के साथ विद्यालय स्टाप की सराहना की। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ आस पास के विद्यालय के शिक्षक छात्र भारी संख्या में उपस्थित होकर अंत समय कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य अशोक मिश्र द्वारा विद्यालय परिवार की ओर से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुचे सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया गय।             


संपादक अपिल सिंह गहरवार(रोहित)


Popular posts
बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
Image
मझौली बजार में उमड़ी भीड़ प्रशासन के शिरकत के बाद मिली निजात
Image
पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता पर दबाव डालकर बंद कराई जाती है सीएम हेल्प लाईन की शिकायतें
Image
रक्तदान शिविर में युवाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग।* *डॉक्टर शशांक जयसवाल ने किया ब्लड डोनेट
Image
जिला सीईओ ने ली जनपद अधिकारी कर्मचारी के साथ बैठक दिए आवश्यक निर्देश, दादर में किया वृक्षारोपण
Image